SI परीक्षा विवाद पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान: "ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ नहीं होगा अन्याय"

Edited By Rahul yadav, Updated: 28 Jun, 2025 04:38 PM

madan rathod s big statement on si exam controversy

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार को डीडवाना पहुंचे, जहाँ उन्होंने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा द्वारा आयोजित 'काला दिवस' कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद देर रात वे सीकर के लोसल गांव स्थित बस स्टैंड पहुंचे, जहाँ स्थानीय...

मदन राठौड़ ने SI परीक्षा रद्द की मांग को बताया 'अनुचित', कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार को डीडवाना पहुंचे, जहाँ उन्होंने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर भाजपा द्वारा आयोजित 'काला दिवस' कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद देर रात वे सीकर के लोसल गांव स्थित बस स्टैंड पहुंचे, जहाँ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर विधायक गोवर्धन वर्मा को मंत्री बनाए जाने की मांग भी मदन राठौड़ के समक्ष रखी।


कांग्रेस पर निशाना, भाजपा की सरकार को बताया 'संवैधानिक'

मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “कांग्रेस खुद संविधान की हत्यारिणी रही है। भाजपा संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए पारदर्शिता के साथ सरकार चला रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा भाजपा पर लगाए जा रहे आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल राजनीतिक भ्रम पैदा कर रही है।


SI भर्ती परीक्षा विवाद पर बोले राठौड़

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में गड़बड़ी के आरोपों और रद्द करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए मदन राठौड़ ने कहा:

“हनुमान बेनीवाल को कानून की समझ नहीं है। जिन युवाओं ने ईमानदारी से परीक्षा दी और चयनित हुए हैं, उनके साथ अन्याय नहीं हो सकता। परीक्षा में जहां गड़बड़ी हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। लेकिन पूरी परीक्षा रद्द करना युवाओं के साथ अन्याय होगा।”

राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल और डोटासरा पर तंज कसते हुए उन्हें "नाटकबाज" करार दिया और कहा कि दोनों नेता युवाओं की भावनाओं से खेल रहे हैं।


भाजपा कार्यकर्ताओं की जोरदार मौजूदगी

लोसल में मदन राठौड़ के स्वागत के मौके पर भाजपा के अनेक स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा नेता मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और क्षेत्रीय नेतृत्व को सरकार में प्रतिनिधित्व देने की बात भी जोरदार तरीके से रखी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!