कोटा-बूंदी रेल परियोजनाओं की समीक्षा: दिसंबर 2025 तक तैयार होगा न्यू कोटा स्टेशन, बिरला ने दिए सख्त निर्देश

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 20 Aug, 2025 02:11 PM

review of kota bundi rail projects

नई दिल्ली/कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन स्थित कार्यालय में कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

नई दिल्ली/कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन स्थित कार्यालय में कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने कोटा और न्यू कोटा रेलवे स्टेशन (डकनिया) में जारी पुनर्विकास कार्यों की भी जानकारी दी। स्पीकर ओम बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरे हों, ताकि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं मिल सकें। 

स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा स्टेशन और न्यू कोटा पर फसाड़ लाइटिंग और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, स्टेशन परिसर और आसपास जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक मूवमेंट प्लान बनाने और एप्रोच रोड चौड़ी करने के लिए प्रशासन से समन्वय करने को कहा।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्लेटफॉर्म पर  पर्याप्त छाया, पीने के पानी, आरामदायक कुर्सियां, रीक्लाइनर, पंखे और एयर कूलिंग की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था को भी मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित रेलवे बोर्ड व कोटा मंडल के अधिकारी  मौजद रहे।

दिसंबर 2025 तक तैयार होगा न्यू कोटा स्टेशन 
अधिकारियों ने बताया कि न्यू कोटा रेलवे स्टेशन का काम 85 फीसदी तक पूरा किया जा चुका है, दिसंबर 2025 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कोटा रेलवे स्टेशन का काम भी तेजी से जारी है, जिसके मई-जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है। बिरला ने कहा कि यात्री सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए और अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

बूंदी में अतिरिक्त गुड्स लाइन और शेड 
लोकसभा अध्यक्ष ने बूंदी में एक अतिरिक्त गुड्स लाइन और शेड बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि दरा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) का टेंडर हो चुका है और जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कोटा-श्योपुर रेल लाइन का कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल सप्ताह में दो दिन कोटा होकर गुजरने वाली जयपुर-पुणे एक्सप्रेस को सातों दिन संचालित करने का प्रस्ताव तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजने के निर्देश भी दिए।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!