भीड़ प्रबंधन से GST सुधार तक जोधपुर में सतीश पूनिया का अहम बयान

Edited By Kailash Singh, Updated: 28 Sep, 2025 01:35 PM

from crowd management to gst reforms satish poonia s important statement in jod

जोधपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने करूर में हुई भगदड़ को लेकर संवेदना जताते हुए कहा कि वैसे तो इसकी संख्या की मर्यादा भी होती है पूर्व सूचना भी होती है लेकिन इस तरीके की घटनाएं दक्षिण...

भीड़ प्रबंधन से GST सुधार तक: जोधपुर में सतीश पूनिया का अहम बयान
जोधपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने करूर में हुई भगदड़ को लेकर संवेदना जताते हुए कहा कि वैसे तो इसकी संख्या की मर्यादा भी होती है पूर्व सूचना भी होती है लेकिन इस तरीके की घटनाएं दक्षिण भारत में ज्यादा होती है आपने देखा होगा कि एक तो हीरो वरशिप ज्यादा है यानी लोग अपने लीडर के लिए अपने अभिनेता के प्रति बहुत पेनेटिक होते है उन में क्राउड भी आती है पर यह बात सही है आपका प्रश्न भी क्राउड मैनेजमेंट रेलिया का हिस्सा होना चाहिए मेरे ख्याल से इसकी कोई SOP तो बनी हुई है पर उसका पालन कम होता है तो इसमें सरकार भी और जो व्यक्ति करने वाला है उसको भी इसमें पहल करनी चाहिए ताकि कम से कम इस तरह की घटनाएं भविष्य में गठित ना हो कहीं जगह बहुत अच्छा मैनेजमेंट देखने को मिलता है कई बार मैनेजमेंट का अभाव होता है घटना दुखद है उनके प्रति मेरी संवेदना लेकिन हर घटना कोई ना कोई सीख देती है इसलिए देश की जनता देश के नेता और देश का शासन  यह जरूर कोई ना कोई सिख लेगे ।

वही आमतौर पर देखा जाता है कि भगदड़ होने के बाद आयोग बनाकर इतिश्री कर लिया जाता है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कई बार सांप निकल जाए उसके बाद लड़की पीटने जैसा काम होता है । संवेदनाओं के बाद या घोषणाओं के बाद कुछ बचता नहीं है मुझे लगता है कि आज जब इतना सारा चीजे एडवांस हो गई हम कई बार देखते हैं की बहुत कई धार्मिक स्थलों में भी बहुत अच्छी व्यवस्था होती है लाखों लोग आते हैं वहां भी मैनेजमेंट होता है बड़े-बड़े धर्म गुरुओं के आयोजन होते हैं वहां भी मैनेजमेंट होता है पर अक्सर अपवाद स्वरुप घटनाएं होती है तो मुझे लगता है कि पहले से ही पूर्व तैयारी होनी चाहिए और कोई न कोई इस पर कोई अनुशासन की उसके अनुपात में सुनिश्चित करनी चाहिए ।
इस तरह की बगदाद जोधपुर में भी देखने को मिली उसके बाद आयोग का गठन किया गया लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि हर केस की हर घटना की अपनी एक पस्थिति होती है उसके रेमेडी होती है शासन सरकार समाज कभी नहीं चाहता किसी का अहित हो कुछ घटनाएं देविय कुछ प्राकृतिक स्थिति भी होती हैं और कुछ घटनाएं जो कहीं ना कहीं व्यवस्था की खामी से होती हॆ लेकिन क्योंकि यह चीज सारी व्यवस्था से बधी हुई है इसलिए इसका जो पक्ष है वह इसका बेहतर जवाब दे सकता है ।
जीएसटी रिफॉर्म के बाद कितना इंपैक्ट आना चाहिए उतना इंपैक्ट नजर नहीं आता इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पक्ष तो जनता को सुकून देने वाला है कि देश में आर्थिक अनुशासन नहीं था तो वन नेशन वन टैक्स के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक देश एक कर इसको लागू किया जीएसटी जब लागू हुई थी लोगों ने आलोचना की लेकिन इसमें यह भी कहा गया था कि इसमें संशोधन की संभावना है 15 अगस्त को घोषणा की और कथनी और करनी के भेद को मिटाते हुए उन्होंने इसी माह में इसको लागू कर दिया मेरे संज्ञान में यह आया कि कंज्यूमर्स को बड़ी संख्या में लाभ हुआ है जैसे मिडिल क्लास को ट्रैक्टर में लगभग अंदाजन 50000 का फायदा हुआ है गाड़ियों पर भी मिडिल क्लास को छोटी गाड़ियों पर मारुति और महिंद्रा का भी जिक्र करूंगा कंज्यूमर 150000 तक का फायदा हुआ है कंज्यूमर आइटम में जैसे दूध है पनीर है ऐसे आइटम पर भी व्यक्ति को लाभ हुआ हॆ ।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!