अंबाबाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए सफाई व पार्क विकास प्लान बनाने के निर्देश

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Jul, 2025 03:01 PM

deputy cm diya kumari inspected ambabari area

उप मुख्यमंत्री एवं विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंबाबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा...

जयपुर, 18 जुलाई 2025 । उप मुख्यमंत्री एवं विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंबाबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने अंबाबाड़ी नाले से सटे क्षेत्र का मुआयना करते हुए कचरा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएं मिल सकें।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने नाले में जमा जलकुंभी और गंदगी को तत्काल हटाने और वहां वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित पार्क और अन्य सुविधाओं के विकास के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा।  निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया, उनके सुझाव सुने और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं समय पर पहुंचे और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने नाले के आसपास फैली गंदगी और अव्यवस्थित हालात को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, -जिनकी जमीन है, उनकी बाउंड्री वॉल तुरंत बनवाई जाए, ताकि सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण न हो। साथ ही, नाले की सफाई और गंदगी हटाने का काम तत्काल शुरू हो। डिप्टी सीएम ने दिशा निर्देश दिए कि अंबाबाड़ी नाले को एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में डेवलप किया जाए, जिससे आम लोगों को जाम से निजात मिले और लोग सुगमता के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि- जिस तरीके से ड्रेनेज सिस्टम बनाकर पानी भराव की समस्या को खत्म किया गया है,इस तरह इस इलाके से सभी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!