Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Aug, 2025 07:22 PM

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में कुलाधिपति एवं राज्यपाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा ने विश्वविद्यालय के नवाचारों, NEP 2020 के क्रियान्वयन, NAAC 'A+' ग्रेड और 'Clean & Green Campus Award' जैसी उपलब्धियों की जानकारी...
जयपुर । राज्यपाल एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय की अध्यक्षता में राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय की गतिविधियों और नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।
प्रो. कटेजा ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय को प्राप्त NAAC ‘A+’ ग्रेड, ISO 9001:2015, ISO 21001:2018 और ISO 14001:2015 प्रमाणन तथा ‘Clean and Green Campus Award’ की कुलाधिपति ने सराहना की। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गए पौधारोपण अभियान की भी प्रशंसा हुई।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों में नैतिक, सामाजिक व मानवीय मूल्यों के संवर्धन के लिए ‘आनन्दम’ जैसे कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन का उल्लेख किया गया। इससे छात्रों में सेवा-भाव और सामाजिक जुड़ाव की भावना विकसित हुई है।
बैठक में विश्वविद्यालय में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश और पंजीकरण की स्थिति, विभिन्न विषयों में रिक्त पदों, आधारभूत सुविधाओं (पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, खेल मैदान, छात्रावास) और उनके उन्नयन पर भी चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पाँच गाँवों में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों और शिविरों, पीएच.डी. प्रवेश में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आधारित अनुशंसा, पेंशन भुगतान व्यवस्था और राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान की स्थिति की भी जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी सुझाव दिए गए कि:
कुलपति का कार्यकाल 3 से बढ़ाकर 5 वर्ष किया जाए।
नियमित विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति अनिवार्य की जाए।
सभी विश्वविद्यालयों में समान पाठ्यक्रम प्रणाली व प्रश्न-पत्र व्यवस्था लागू हो।
शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों पर भर्ती चयन बोर्ड के माध्यम से की जाए।