झालावाड़ हादसे से सबक ले संयुक्त अभिभावक संघ ने लॉन्च किया "शिक्षा बचाओ बच्चे बचाओ" अभियान

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 28 Jul, 2025 04:46 PM

save education save children campaign

जयपुर । शिक्षा में संपूर्ण सुधार, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यरत अभिभावकों मुख्य संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने सोमवार को प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों सहित कोचिंग सेंटरों के अभिभावकों जोड़ने और प्रत्येक सेंटर पर " अभिभावक संघ " की...

जयपुर । शिक्षा में संपूर्ण सुधार, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यरत अभिभावकों मुख्य संगठन संयुक्त अभिभावक संघ ने सोमवार को प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों सहित कोचिंग सेंटरों के अभिभावकों जोड़ने और प्रत्येक सेंटर पर " अभिभावक संघ " की शाखा खोलने का निर्णय लेते हुए " शिक्षा बचाओ, बच्चे बचाओ " अभियान लॉन्च किया है। संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राज्य में विगत काफी वर्षों से अभिभावकों की आवाज को दबाया जा रहा है, हर दरवाजे पर ना सुझाव लिए जा रहे है ना मांगे सुनी जा रही है, अभिभावक दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहा है, किंतु अभिभावकों को ना केवल जागरूक होना होगा बल्कि एकजुट भी होना होगा। अभिभावकों की एकजुटता बच्चों और शिक्षा को बचाने के लिए बेहद जरूरी है। आज ना सड़कों पर विद्यार्थी सुरक्षित है ना स्कूलों में सुरक्षित है, कही स्कूल संचालक हैवानियत दिखा रहे है तो कही शिक्षक हैवानियत दिखा रहे है, अब तो आलम यह है कि स्कूलों में शिक्षा की बजाए बच्चों को मौत मिलने लगी है। निजी स्कूलों की मनमानियां लगातार बढ़ती जा रही है, सरकारी स्कूलों की दुर्दशा लगातार बिगड़ी जा रही है, कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे आत्महत्या को गले लगाने को मजबूर हो रहे, आरटीई में सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अपनाने के बावजूद विद्यार्थियों को दाखिले नहीं मिल रहे इसका कारण अभिभावकों में एकजुटता और जागरूकता का अभाव होना है किंतु अब संयुक्त अभिभावक संघ " शिक्षा बचाओ, बच्चे बचाओ " अभियान के अंतर्गत राजस्थान सभी जिलों में स्कूल, कोचिंग स्तर पर अभिभावकों की शाखा का गठन करेगा, जिसमें प्रत्येक जिम्मेदार और जागरूक अभिभावकों की टीम का गठन कर ना केवल सभी अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा अपितु स्कूल, कोचिंग सेंटर, शिक्षा विभाग और राज्य सरकार तक को प्रत्येक शाखा की स्थिति से अवगत करवाएगा और आईना दिखाने का काम किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जुड़ने वाले प्रत्येक अभिभावक से मात्र 1 रु सदस्यता शुल्क लिया जाएगा। अभियान से जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9772377755 भी जारी किया। जिस कॉल या व्हाट्सएप मेसेज कर प्रत्येक अभिभावक अपनी जानकारी साझा कर जुड़ सकते है। साथ ही सभी अभिभावकों से जुड़ने की अपील की गई। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!