साथिन-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और सरकार के फैसलों पर जताया आभार

Edited By Kailash Singh, Updated: 23 Aug, 2025 06:07 PM

saathin anganwadi workers expressed their gratitude to diya kumari

साथिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के हालिया फैसलों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

जयपुर, 23 अगस्त। साथिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार के हालिया फैसलों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायतों के नगर पालिकाओं में विलय के बाद उन्हें मानदेय सेवा से हटा दिया गया था, लेकिन सरकार ने बड़ा निर्णय लेकर सभी को फिर से मानदेय सेवा में बहाल किया और आज वे ऑन ड्यूटी हैं।

कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व और संवेदनशीलता के कारण ही यह निर्णय संभव हो सका। उन्होंने हमेशा महिला सशक्तिकरण और साथिन-आंगनवाड़ी कर्मियों के हितों के लिए आवाज उठाई है।

इसके अलावा उन्होंने रक्षा बंधन पर मिली 501 रुपये की राशि, 1 किलो मिठाई और छाता वितरण के लिए भी सरकार का धन्यवाद किया। साथ ही 463 महिलाओं को महिला पर्यवेक्षक पद देने, ग्रेच्युटी की बजट घोषणा और दो साल में 10% मानदेय बढ़ोतरी के लिए भी आभार जताया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के इन फैसलों से उनका मनोबल बढ़ा है और वे और अधिक समर्पण के साथ काम करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!