Edited By Sourabh Dubey, Updated: 12 Jul, 2025 08:50 PM

राजस्थान सरकार राज्य में पर्यटन और रोजगार को नया आयाम देने के लिए हेलिकॉप्टर टूरिज्म, जॉय राइड्स और सी-प्लेन सेवाओं की संभावनाओं पर तेज़ी से काम कर रही है।
जयपुर। राजस्थान सरकार राज्य में पर्यटन और रोजगार को नया आयाम देने के लिए हेलिकॉप्टर टूरिज्म, जॉय राइड्स और सी-प्लेन सेवाओं की संभावनाओं पर तेज़ी से काम कर रही है। इस दिशा में माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को RCS (क्षेत्रीय संपर्क योजना) में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
इस पहल से जहां एक ओर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
हवाई संपर्क विस्तार पर केंद्रित सम्मेलन में राजस्थान ने रखी बात
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी दी कि यह विषय हाल ही में देहरादून में आयोजित उत्तर भारत क्षेत्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में प्रमुखता से उठाया गया। इस सम्मेलन में राजस्थान की हवाई संपर्क सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई सकारात्मक चर्चाएं हुईं।
कोटा, किशनगढ़, उदयपुर और बाड़मेर को मिल रहा हवाई ढांचा
गौतम दक ने बताया कि:
-
कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई जा चुकी है।
-
किशनगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार और विकास के लिए भी भूमि सौंपी गई है।
-
उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार और उत्तरलाई (बाड़मेर) में सिविल एन्क्लेव निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है।
ये सभी प्रयास राजस्थान को हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इससे पर्यटकों की आवाजाही न सिर्फ सुगम होगी, बल्कि औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।