"वीरों को सलाम: RTDC होटलों में सैनिकों और वीरांगनाओं को विशेष छूट, राजस्थान सरकार का भावनात्मक सम्मान"

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 19 May, 2025 05:36 PM

special discounts to soldiers and widows in rtdc hotels

राजस्थान सरकार ने एक सराहनीय निर्णय लेते हुए राज्य पर्यटन विकास निगम (RTDC) के अंतर्गत संचालित सभी होटलों और गेस्ट हाउसों में सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए विशेष छूट देने की घोषणा की है। यह पहल देश की रक्षा में समर्पित वीरों के सम्मान...

जयपुर । राजस्थान सरकार ने एक सराहनीय निर्णय लेते हुए राज्य पर्यटन विकास निगम (RTDC) के अंतर्गत संचालित सभी होटलों और गेस्ट हाउसों में सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए विशेष छूट देने की घोषणा की है। यह पहल देश की रक्षा में समर्पित वीरों के सम्मान और बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने की दिशा में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कदम है। नई नीति के तहत, सैनिकों और गौरव सेनानियों को RTDC होटलों में 25% की छूट प्रदान की जाएगी, जबकि वीरांगनाओं को 50% तक की विशेष छूट मिलेगी। यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। लाभार्थी पहचान पत्र अथवा संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर इस छूट का लाभ उठा सकेंगे।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस निर्णय को "वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सम्मान देने वाला छोटा लेकिन सशक्त कदम" बताया। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि जो हमारे देश की रक्षा में खड़े हैं या जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति हम सदा ऋणी हैं। यह छूट केवल सुविधा नहीं, बल्कि हमारे भावनात्मक कर्ज को चुकाने का एक प्रयास है।”

'ऑपरेशन सिंदूर' की पृष्ठभूमि में लिया गया निर्णय
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश भर में सैनिकों के प्रति एकजुटता और संवेदना की लहर है। इस सैन्य अभियान में भारतीय सेना ने राजस्थान की जैसलमेर और बीकानेर सीमाओं पर आतंकवाद के खिलाफ सफलता प्राप्त की। जवानों ने अद्वितीय साहस, रणनीति और धैर्य का प्रदर्शन किया, जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया।

राजस्थान की विरासत से जुड़ने का अवसर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह पहल केवल एक रियायत नहीं, बल्कि सैनिकों और उनके परिवारों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत से जोड़ने का माध्यम भी है। RTDC के होटल्स राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों – जैसे उदयपुर की झीलें, जैसलमेर का स्वर्ण किला, पुष्कर की धार्मिक गरिमा और जयपुर का राजसी वैभव – में स्थित हैं। यह छूट इन स्थलों को वीरों और उनके परिवारों के लिए और भी सुलभ बनाएगी। राजस्थान सरकार का यह निर्णय न सिर्फ एक प्रशासनिक घोषणा है, बल्कि यह उन भावनाओं का सार्वजनिक सम्मान भी है जो हर नागरिक अपने सैनिकों के प्रति मन में संजोए रखता है।

 

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Lucknow Super Giants

      Royal Challengers Bengaluru

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!