कांग्रेस छोड़ RLD का हाथ थामने वाले अवाना ने कहा - राजस्थान की तीसरी बड़ी राजनीतिक शक्ति बनना लक्ष्य

Edited By Raunak Pareek, Updated: 23 May, 2025 08:48 PM

awana said our aim is to make the party the third largest political force

राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति में अवाना ने दावा किया कि आरएलडी का उद्देश्य आगामी वर्षों में राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बनना है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलडी ) के नव नियुक्त राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जोंगिन्दर सिंह अवाना ने शुक्रवार को जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी की भावी योजनाओं और संगठनात्मक रणनीतियों को साझा किया। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी की उपस्थिति में अवाना ने दावा  किया कि आरएलडी का उद्देश्य आगामी वर्षों में राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बनना है।

प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने कहा कि पार्टी भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की नीतियों को आधार बनाकर किसान, मजदूर और युवाओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए पूरे प्रदेश में विस्तार करेगी।

प्रदेशाध्यक्ष अवाना ने कहा कि वे आगामी माह से संभागीय स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठन के सशक्तिकरण हेतु दौरे शुरू करेंगे, जिससे पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे और पंचायत व निकाय चुनावों में RLD की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का आभार जताते हुए अवाना ने कहा कि वे उनके नेतृत्व में राजस्थान में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने संवाद, सदस्यता अभियान, जन-जागरूकता कार्यक्रमों और नीतिगत प्रचार के माध्यम से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी मलूक नागर, भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, प्रवक्ता मनोज चौधरी, राजेश गुर्जर, देवी सिंह दौसा, नरेंद्र भाटी, हरीश लोहिया, राजू भाटी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अवाना ने अंत में मीडिया और प्रदेश की जनता से अपील की कि वे RLD के साथ जुड़कर किसान-केंद्रित और समावेशी विकास के आंदोलन को सशक्त बनाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!