Edited By Kailash Singh, Updated: 26 Aug, 2025 01:46 PM

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,मुहाना का औचक निरीक्षण किया
मदन दिलावर ने किया कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण
जयपुर । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,मुहाना का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के साथ विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर सुनील सिंघल भी उपस्थित थे। मंत्री ने विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया तथा छात्रावास में रह रही बालिकाओं से छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बालिकाओं ने बताया कि समय पर सभी चीजें उपलब्ध होती है। मंत्री ने छात्रावास में भोजनालय का भी निरीक्षण किया। और बच्चियों के लिए बनाए जा रहे अल्पाहार की जांच की। मंत्री ने एक साथ एक महीने का आटा स्टॉक करने के बजाय पंद्रह पंद्रह दिन के हिसाब से खरीदने को कहा ताकि आटा खराब नहीं हो। मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर सावधान रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अनिता एवं छात्रावास की वार्डन मुकुल यादव भी उपस्थित थी।