Edited By Kailash Singh, Updated: 20 Aug, 2025 06:07 PM

जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का एक बार फिर कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सपना साकार किया और वर्षों की मांग पूरी की, तभी तो सब उनसे कह रहे हैं कि धन्यवाद मंत्री जी
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा की जनता का सपना किया पूरा, आसलपुर-जोबनेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव सुनिश्चित
जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता का एक बार फिर कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सपना साकार किया और वर्षों की मांग पूरी की, तभी तो सब उनसे कह रहे हैं कि धन्यवाद मंत्री जी। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22175/76 UP/ DOWN जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करवाया। यह सुविधा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी और आसलपुर, जोबनेर एवं आसपास के गांवों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब लोगों को जयपुर तक आने-जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और उन्हें तेज, सुविधाजनक एवं सुलभ रेल सेवा उपलब्ध होगी। इस जनहित कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने निरंतर प्रयास कर यह मांग पूरी करवाई। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता को सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराना और क्षेत्रीय विकास को गति देना है। आसलपुर–जोबनेर रेलवे स्टेशन पर जयपुर–नागपुर एक्सप्रेस का ठहराव इसी संकल्प का हिस्सा है। इस निर्णय से शिक्षा, रोजगार, व्यापार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यात्रा करने वाले विद्यार्थियों, नौकरीपेशा एवं व्यापारी वर्ग, किसानों और समस्त नागरिकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सुगम परिवहन से स्थानीय युवाओं को नए रोजगार अवसर और पर्यटन स्थलों तक बेहतर पहुंच मिलेगी।