Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Aug, 2025 08:04 PM

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में यातायात अब और भी ज्यादा सुगम और सरल हो गया है। यहां लालचंदपुरा से वाया निवारू बस सेवा का शुभारंभ हुआ है। यह बस सुबह 06:30 बजे से रात 08:00 बजे तक चलेगी। यह कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल...
जयपुर, 19 अगस्त 2025 । झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में यातायात अब और भी ज्यादा सुगम और सरल हो गया है। यहां लालचंदपुरा से वाया निवारू बस सेवा का शुभारंभ हुआ है। यह बस सुबह 06:30 बजे से रात 08:00 बजे तक चलेगी। यह कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के सार्थक प्रयासों और जनसेवा के संकल्प से संभव हुआ ।
झोटवाड़ा की जनता ने इस बेहतरीन यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का दिल से आभार जताया है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, हमारी प्राथमिकता है, जनसेवा। जनता को किसी भी प्रकार की कभी कोई समस्या न हो इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। यह बस सेवा उसी का परिणाम है। इस बस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र की जनता को सुगम और सरल यातायात सेवा तो मिलेगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी। हम आगे भी ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखेंगे।