Edited By Sourabh Dubey, Updated: 29 Jul, 2025 06:48 PM

लोकसभा में बहुचर्चित "ऑपरेशन सिंदूर" पर बहस मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहेगी। दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।
नई दिल्ली। लोकसभा में बहुचर्चित "ऑपरेशन सिंदूर" पर बहस मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहेगी। दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस विषय पर समापन भाषण दे सकते हैं, हालांकि वे किस सदन में संबोधन देंगे, इसे लेकर सरकार की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोमवार को 16 घंटे तक चला मैराथन मंथन
इससे पहले सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर करीब 16 घंटे तक बहस चली। यह बहस दोपहर 2 बजे शुरू हुई और रात 12:52 बजे तक चली।
इसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जबकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बहस की अगुवाई की।
सरकार की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, अनुराग ठाकुर, और जदयू सांसद ललन सिंह सहित कई नेताओं ने सरकार का पक्ष रखा। विदेश मंत्री जयशंकर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रम्प के बीच कोई वार्ता नहीं हुई।
विपक्ष के तीखे सवाल
गौरव गोगोई ने सरकार से पूछा कि जब पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तब भारत को सरेंडर जैसे हालात का सामना क्यों करना पड़ा? उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने 26 बार सार्वजनिक रूप से यह दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया गया।
विपक्ष की ओर से दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, सुप्रिया सुले (NCP-SP), कल्याण बनर्जी (TMC) और असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) जैसे नेताओं ने भी सरकार से तीखे सवाल किए।