Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Jul, 2025 06:33 PM

सिडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से बहुप्रतीक्षित अंतर-विद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव 'कार्निविस्टा 2025' का आयोजन जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष का आयोजन “A Wave of Talent, Harmony and Cultural Spirit” की थीम पर आधारित था, जिसमें...
जयपुर, 28 जुलाई 2025 । सिडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से बहुप्रतीक्षित अंतर-विद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव 'कार्निविस्टा 2025' का आयोजन जयपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष का आयोजन “A Wave of Talent, Harmony and Cultural Spirit” की थीम पर आधारित था, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा का अद्वितीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन और गंगा वंदना के साथ हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संदीप बक्शी, सीडलिंग स्कूल समूह की कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रीति बक्शी, एवं स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निधि बाड़ा ने मंच की शोभा बढ़ाई।
उद्घाटन के दौरान डॉ. प्रीति बक्शी ने कहा: "प्रतियोगिताएं केवल जीतने का माध्यम नहीं होतीं, बल्कि ये विद्यार्थियों को संवेदनशीलता, कल्पनाशक्ति और टीम भावना के साथ समाजिक विकास की दिशा में अग्रसर करती हैं।"
वहीं, डॉ. संदीप बक्शी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा: "इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, प्रस्तुति कला और आत्मविश्वास विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।"
प्रमुख प्रस्तुतियाँ एवं विजेता विद्यालय
कार्यक्रम में अनेक विषयों पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें भाग लेने वाले स्कूलों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कुछ प्रमुख आकर्षण:
IN MOTION (लघु फिल्म निर्माण) – सीडलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल
FLAVOURS WITHOUT BORDERS (बिना आग के अंतरराष्ट्रीय व्यंजन) – सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल
ECHOES OF THE PAST (नाट्य प्रस्तुति) – सीडलिंग पर्मिट हाई स्कूल
FAIRYSHADE FANTASIA (कला एवं शिल्प प्रदर्शनी) – सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल
DIVINE RHYTHMA (सामूहिक नृत्य) – सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल
SNAPSHOT SAGA (फोटोग्राफी प्रतियोगिता) – K-12 स्कूल
K-12 विद्यालय को "ओवरऑल विनर" घोषित किया गया।
समापन व सम्मान समारोह
मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव आने वाले वर्षों में और अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
डॉ. प्रीति बक्शी ने अंत में कहा: " 'कार्निविस्टा' जैसे आयोजन विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और कलात्मक सोच को निखारने का अनूठा मंच प्रदान करते हैं।"
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि "सिडलिंग परिवार के लिए यह गौरव का विषय है, कि वह एक ऐसी बहुआयामी कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को संवारता है। प्रीति बक्शी ने अपने संदेश में कहा कि कार्निविस्टा जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी कल्पनाशीलता और कलात्मकता को विस्तार देने का मंच प्रदान करते हैं।