जयसिंहपुरा खोर में हुए सड़क हादसे पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने लिया संज्ञान

Edited By Kailash Singh, Updated: 10 Aug, 2025 06:47 PM

mla balmukundacharya took cognizance of the road accident in jaisinghpura khor

जयसिंहपुरा खोर में कल बाइक सवार दंपति के नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी की टक्कर से मौके पर बाइक सवार की मृत्यु हो गई एवं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक हवामहल स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने त्वरित संज्ञान...

जयसिंहपुरा खोर में हुए सड़क हादसे पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने लिया संज्ञान 

जयपुर, 10 अगस्त । जयसिंहपुरा खोर में कल बाइक सवार दंपति के नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी की टक्कर से मौके पर बाइक सवार की मृत्यु हो गई एवं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक हवामहल स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने त्वरित संज्ञान लिया और उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

जयसिंहपुरा खोर वार्ड नंबर 14 ढाणी मालोलिया निवासी राम कल्याण सैनी उर्फ बिल्लू अपनी पत्नी के साथ रक्षाबंधन पर रखी बंधने जा रहा था। बीच रास्ते में नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी की टक्कर से राम कल्याण सैनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रवासियों ने जयसिंहपुरा खोर, 2 नंबर बस स्टैंड पर रोड जाम कर आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की।

विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने धरना स्थल पहुंचकर मृतक परिवार को ढांढस बंधाया और कहां कि इस दुखद घड़ी में मैं एवं संपूर्ण भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है और इस परिवार की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। बच्चों की पढ़ाई, बच्चियों के विवाह करवाने तक की जिम्मेदारी स्वयं विधायक हवामहल ने ली।

हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने बताया कि मृतक के परिवार को संविदा पर नौकरी, डेयरी बूथ, सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने अपनी तरफ से 5 नकद लाख की राशि, 1 प्लॉट व बच्चों के स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी एवं विवाह तक सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली। विधायक की अनुशंसा पर नगर निगम अधिकारियों ने ठेकेदार से 5 लाख की नगद सहायता राशि और एक लाख रुपए की राशि भामाशाह की तरफ से दिलवायी। साथ ही लगभग 21 लाख की राशि का एक प्लॉट विधायक हवामहल ने दिए जाने का आश्वासन दिया। विधायक ने पीड़ित परिवार को कुल 32 लाख रुपए की राशि दिलवाकर धरना समाप्त करवाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!