बीकानेर जोन की सड़कों की समीक्षा पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सख्त, बारिश में क्षतिग्रस्त रास्तों को तुरंत ठीक करने के निर्देश

Edited By Raunak Pareek, Updated: 01 Aug, 2025 05:50 PM

bikaner zone road review deputy cm diya kumari orders immediate repair

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बीकानेर जोन की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। बारिश में क्षतिग्रस्त रास्तों को तुरंत ठीक करने और सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा के निर्देश दिए। जानिए बैठक की पूरी जानकारी।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बीकानेर जोन की सड़कों और भवनों की स्थिति की व्यापक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कहीं भी सड़क कटाव या मार्ग अवरोध की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

दिया कुमारी ने मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने और हर आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी सरकारी भवनों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।

सचिवालय में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं को जल्द पूर्ण करने और बजट 2025-26 से जुड़ी परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बीकानेर ज़ोन के अंतर्गत आने वाले गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों की सड़कों और भवनों की प्रगति की समीक्षा की गई। पीडब्ल्यूडी से जुड़े कार्यों की प्रभावी निगरानी के लिए जोनवार साप्ताहिक समीक्षा बैठकें लगातार आयोजित की जा रही हैं।

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बीकानेर जोन में चल रही एनएचएआई, एनएच, आरएसआरडीसी, राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी, पेचेबल व नॉन पेचेबल सड़कों और मिसिंग लिंक परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य मंत्री मंजू बाघमार, एसीएस पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी सचिव डी.आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता और विभिन्न जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!