Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Aug, 2025 03:45 PM

मुंबई। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुंबई में आयोजित प्रवासी राजस्थानी शिक्षा सम्मेलन-2025 में शामिल होने के लिए राजधानी ट्रेन से मुंबई पहुंचे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का केसरीमलजी मगनलालजी कोठारी द्वारा मुम्बई स्टेशन पर भव्य स्वागत किया...
मुंबई। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुंबई में आयोजित प्रवासी राजस्थानी शिक्षा सम्मेलन-2025 में शामिल होने के लिए राजधानी ट्रेन से मुंबई पहुंचे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का केसरीमलजी मगनलालजी कोठारी द्वारा मुम्बई स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। केसरीमल मगन लाल कोठारी द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन घाटकोपर में आयोजित प्रवासी राजस्थानी शिक्षा सम्मेलन-2025 को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में स्कूलों में ढांचागत सुधार के लिए भामाशाहों के सहयोग की बड़ी आवश्यकता है। सरकार ने अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास शुरू किए है।
प्रदेश के 2000 सरकारी विद्यालयों को चिन्हित कर उनमें भवन मरम्मत के लिए 175 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। फिर भी आपके सहयोग की जरूरत है,ताकि प्रदेश का कोई भी विद्यालय भवन असुरक्षित या जर्जर ना रहे। शिक्षा मंत्री ने सम्मेलन में उपस्थित प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि आप अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों में भवन निर्माण एवं पुराने भवनों के जीर्णोद्धार में सरकार का सहयोग करे।
दिलावर ने विश्वास दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ते रहो,सरकार की तरफ से आपको हर संभव मदद की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसके लिए हमने प्रवासी राजस्थानी शिक्षा समन्वय प्रकोष्ठ बनाया हुआ है। जो सदैव प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान शिक्षा विभाग से जोड़ने के लिए तत्पर है। सम्मेलन में उपस्थित प्रवासी राजस्थानियों ने शिक्षा मंत्री को विद्यालय भवनों के निर्माण में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूतपूर्व मंत्री राज के पुरोहित,मेवाड़ केसरी अध्यक्ष रमेश पामेचा,मेवाड़ केसरी उपाध्यक्ष अशोक पामेचा, सोहन लाल धाकड़,महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन घनश्याम मोदी, मानक जी डिंग,व्यापारी सेल अध्यक्ष शिंदे गुट लक्ष्मण कोठारी,उदयलाल सियाल उपस्थित थे। आभार ज्ञापन रेणु कोठरी द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के दिलीप परिहार ने किया