राजस्थान पुलिस अकादमी का पदक वितरण समारोह सम्पन्न

Edited By Kailash Singh, Updated: 22 Feb, 2025 01:46 PM

medal distribution ceremony of rajasthan police academy concluded

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सोमवार को पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक, आरपीए एस. सेंगाथिर के आतिथ्य में हुआ। समारोह में 64 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए...

राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में सोमवार  को पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक, आरपीए एस. सेंगाथिर के आतिथ्य में हुआ।  समारोह में 64 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क का वितरण कर सम्मानित किया गया। 

लंबे समय से चयन के बाद भी सम्मान मिलने का इंतज़ार कर रहे पुलिस कर्मियों और पुलिस अधिकारियों का इंतज़ार ख़त्म हुआ। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर ने बताया कि इस अवसर पर सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया. सेरेमोनियल परेड में चतुर्थ बटालियन व पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर, आयुक्तालय जयपुर की महिला पुलिसकर्मी, आयुक्तालय जयपुर के पुरुष पुलिसकर्मी व यातायात कर्मी, हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, ईआरटी पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर एवं राजस्थान पुलिस अकादमी से एक-एक कुल 8 प्लाटून सम्मिलित हुई।

इन अधिकारियों को मिला केंद्रीय गृहमंत्री पदक

अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से एसपी श्रीगंगानगर गौरव यादव,
डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार, एसओजी जयपुर में डीएसपी गुमाना राम, 
इंस्पेक्टर अमित सिहाग ( मरणोपरांत परिजनों को), पुलिस निरीक्षक,
एसओजी जयपुर सज्जन कंवर पूनम चौधरी, 
सहायक उप निरीक्षक भीलवाडा मदन लाल मीणा एवं अजमेर जिले के हैड कांस्टेबल पुसा राम को सम्मानित किया जाएगा

12 पुलिस अधिकारियों को मिला अति उत्कृष्ट सेवा पदक

अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वालों में महानिदेशक एसीबी डॉ रविप्रकाश मेहरडा, 
महानिदेशक पुलिस एससीआरबी, साईबर क्राईम एवं तकनीकी सेवायें हेमन्त प्रियदर्शी, 
सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस जंगा श्रीनिवास राव, 
महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रवि दत्त गौड, 
पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह, 
महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स जय नारायण, 
महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध सत्येन्द्र सिंह, 
सेवानिवृत्त महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा,
उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर ओम प्रकाश-II, 
उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी उदयपुर राजेन्द्र प्रसाद गोयल 
सेवानिवृत्त डीआईजी समीर कुमार सिंह और  जगदीश चंद्र शर्मा शामिल है 

7 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हुए उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित
 
उत्कृष्ट सेवा पदक से एडीजी टेलीकम्युनिकेशन एन्ड टेक्निकल एवं ट्रैफिक अनिल पालीवाल,
जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ 
एडीजी पुलिस हाउसिंग बिनीता ठाकुर, 
एडीजी कार्मिक सचिन मित्तल,
एडीजी विजिलेंस संजीब कुमार नार्जारी, 
एडीजी लॉ एन ऑर्डर विशाल बंसल एवं एडीजी एटीएस एवं एसओजी विजय कुमार सिंह सम्मानित होंगे
37 आईपीएस अधिकारी डीजीपी डिस्क से सम्मानित होंगे
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!