राजस्थान विधानसभा में 'दादी' टिप्पणी पर हंगामा

Edited By Liza Chandel, Updated: 21 Feb, 2025 02:51 PM

uproar over  grandmother  comment in rajasthan assembly

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, 'अगर हम इंदिरा गांधी को अपनी दादी कहते हैं तो इससे किसी को क्या तकलीफ हो सकती है? जो देश के लिए शहीद हो गईं, उनके बारे में अनर्गल बातें की जा रही हैं। सत्ता पक्ष को इस पर माफी मांगनी चाहिए।' उन्होंने यह भी आरोप...

राजस्थान विधानसभा में 'दादी' टिप्पणी पर हंगामा

राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लेकर की गई 'दादी' टिप्पणी पर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए माफी की मांग की और वेल में आकर नारेबाजी की।

विपक्ष का आरोप: सत्ता पक्ष सदन चलने नहीं देना चाहता

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, 'अगर हम इंदिरा गांधी को अपनी दादी कहते हैं तो इससे किसी को क्या तकलीफ हो सकती है? जो देश के लिए शहीद हो गईं, उनके बारे में अनर्गल बातें की जा रही हैं। सत्ता पक्ष को इस पर माफी मांगनी चाहिए।' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष सदन को नहीं चलने देना चाहता क्योंकि उनके मंत्री जवाब देने में असमर्थ हैं।

स्पीकर दबाव में काम कर रहे हैं: गोविंद सिंह डोटासरा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'हमने स्पीकर से इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने का निवेदन किया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। सत्ता पक्ष खुद सदन को बाधित कर रहा है क्योंकि उनके मंत्री जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। स्पीकर भारी दबाव में काम कर रहे हैं।'

'अगर हम पीएम मोदी पर टिप्पणी करें तो?'

डोटासरा ने आगे कहा, 'हम सदन में बराबर के सदस्य हैं और हमें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। अगर सत्ता पक्ष को हमारी पूर्व प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने का अधिकार है, तो फिर कांग्रेस भी प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करेगी। क्या सत्ता पक्ष इसे बर्दाश्त करेगा?'

लखपति दीदी योजना पर सवालों का जवाब नहीं

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने आरोप लगाया कि उन्होंने लखपति दीदी योजना पर सवाल पूछा, लेकिन मंत्री ओटाराम देवासी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उनके सहयोग में तीन अन्य मंत्री भी आए, फिर भी जवाब संतोषजनक नहीं मिला।

'स्पीकर पर हमला करने की कोशिश'

वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विपक्ष पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, 'मंत्री ने कह दिया कि अगर कोई असंसदीय शब्द था तो उसे कार्यवाही से हटा दिया जाए, फिर भी विपक्ष नहीं मान रहा। स्पीकर के शरीर तक हाथ पहुंचे हैं। आसन पर हमला करने की कोशिश हुई है, यह निंदनीय है।' उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस व्यवहार के खिलाफ प्रस्ताव लाने पर विचार किया जा रहा है।

कांग्रेस की चेतावनी: माफी नहीं तो आगे की रणनीति तय होगी

कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यदि मंत्री अविनाश गहलोत माफी नहीं मांगते तो पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!