मेटल फैक्ट्री घोटाले पर खाचरियावास का पैदल मार्च: कहा- 558 मजदूरों को 15-15 लाख दो, सुप्रीम कोर्ट में तुरंत याचिका दायर करे सरकार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Dec, 2025 06:10 PM

khachariyawas s foot march over the metal factory scam

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज सुबह 11 बजे अपने निवास से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन रोड स्थित मेटल फैक्ट्री पहुंचे

जयपुर | पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज सुबह 11 बजे अपने निवास से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन रोड स्थित मेटल फैक्ट्री पहुंचे खाचरियावास के साथ विधायक अमीन कागजी ,कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज,गंगा देवी,सुमित शर्मा,राजकुमार शर्मा,रोहिताश सिंह, योगिता शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए चल रहे थे खाचरियावास का रास्ते में जगह-जगह नागरिकों ने ढोल नगाड़े और फूल मालाओं से स्वागत किया, लोगों ने हाथों में मेटल फैक्ट्री के सभी 1558 मजदूरों को 15-15 लाख रुपए दे राज्य सरकार की तख्तियां थी खाचरियावास ने कहा कि मेटल फैक्ट्री के मामले में बड़ा घोटाला हुआ है राज्य की भाजपा सरकार ने भारी भ्रष्टाचार कर दिया इस 1000 करोड़ के घोटाले में मुख्यमंत्री सचिवालय की मिली भगत है नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के फैसले के आधार पर राज्य सरकार ने प्राइवेट कंपनी अल्केमिस्ट के जरिए भ्रष्टाचार कर मात्र तीन दिन में चीफ सेक्रेटरी और उद्योग सचिव के जरिए मेटल फैक्ट्री का कब्जा प्राइवेट कंपनी को दे दिया एनसीएलटी के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के लिए राज्य की भाजपा सरकार को 45 दिन मिले थे अब सिर्फ 12 दिन बचे हैं सरकार को तुरंत सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के विरुद्ध याचिका दायर करनी चाहिए ,प्राइवेट कंपनी को इतनी जल्दी कब्जा देकर राज्य सरकार ने साबित कर दिया की मजदूर को राज्य सरकार कुछ भी देना नहीं चाहती मेटल फैक्ट्री के नीचे 60000 गज जमीन जिसकी बाजार दर₹300000 प्रति गज है लगभग 2000 करोड रुपए की होती है अंदर की मशीन भी 300 करोड़ से ज्यादा की है अल्केमिस्ट को सिर्फ 49 करोड़ के मूल के बदले ब्याज सहित 150 करोड रुपए देने हैं ऐसे में राज्य सरकार को 2000 करोड रुपए की मेटल फैक्ट्री का कब्जा प्राइवेट कंपनी को देने की बजाय सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देना चाहिए था की मेटल फैक्ट्री की नीलामी करके प्राइवेट कंपनी को पूरे पैसे चुकाकर राज्य सरकार मजदूरों को 15 से 25 लख रुपए दे देती तो भी राज्य सरकार को 1000 करोड रुपए बचते लेकिन राज्य सरकार ने भारी भ्रष्टाचार करके जल्दी बाजी में प्राइवेट कंपनी को कब्जा दे दिया यह सीधे-सीधे बहुत बड़ा घोटाला है इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन शुरू किया है 

 
खाचरियावास ने कहा कि मेटल फैक्ट्री के 50 से ज्यादा मजदूर आत्महत्या कर चुके हैं ,1558 मजदूरों के सामने और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट है जो मजदूर रिटायर्ड हो गए उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट है खाचरियावास ने कहा जब तक राज्य सरकार मेटल फैक्ट्री के 1558 मजदूरों को 15-15 लाख रुपए नहीं देगी और फैक्ट्री का कब्जा लेकर भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने नहीं रखेगी तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!