जेडीए में जल्द शुरू होगी ई-जनसुनवाई, प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता

Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 07:03 PM

jda to launch e jan sunwai for enhanced transparency

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में नागरिकों की सुविधा और शिकायत निवारण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शीघ्र ही ‘ई-जनसुनवाई’ प्रणाली लागू की जाएगी। यह जानकारी जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने पदभार ग्रहण के बाद दी।

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में नागरिकों की सुविधा और शिकायत निवारण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शीघ्र ही ‘ई-जनसुनवाई’ प्रणाली लागू की जाएगी। यह जानकारी जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने पदभार ग्रहण के बाद दी। वर्तमान में, जविप्रा में शिकायत दर्ज कराने या समस्याओं के निवारण के लिए नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ही शिकायत के लिए कई बार आना-जाना, विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों के चक्कर लगाना, समय और संसाधनों का अपव्यय जैसी चुनौतियाँ आम हैं।

इन समस्याओं के समाधान के लिए प्राधिकरण द्वारा डिजिटल ‘ई-जनसुनवाई’ प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रणाली के तहत:

1.ऑनलाइन शिकायत दर्ज: 
नागरिक अपनी शिकायतें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे।

2.स्वचालित आवंटन एवं जाँच: 
शिकायत प्राप्त होते ही उसे स्वतः ही संबंधित जोन या विभाग को जाँच और कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा।

3.ई-सुनवाई द्वारा निस्तारण: 
आवश्यक कार्यवाही के उपरांत, प्रार्थी को ई-प्लेटफॉर्म के जरिए ही उनकी शिकायत के समाधान की सूचना दी जाएगी।

4.पारदर्शिता एवं ट्रैकिंग: 
यदि कार्य निस्तारण में कोई बाधा आती है, तो उसकी जानकारी भी प्रार्थी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही दी जाएगी, ताकि नागरिक को बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े।

5.वीडियो चर्चा का विकल्प: 
आवश्यकता पड़ने पर अधिकारी प्रार्थी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी चर्चा भी कर सकेंगे।

6.पुराने मामलों को प्राथमिकता: 
इस नई व्यवस्था के तहत लंबित पड़े पुराने प्रकरणों का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

महाजन ने बताया कि इस डिजीटल पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन की परेशानी कम करना, प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। ‘ई-जनसुनवाई’ प्रणाली नागरिकों और जेडीए, दोनों के समय व संसाधनों के दक्ष उपयोग में सहायक होगी।

इस नई व्यवस्था से जेडीए की सेवाओं में डिजिटल सुधार की एक नई शुरुआत होगी और नागरिकों को त्वरित व प्रभावी शिकायत निवारण प्रणाली उपलब्ध हो सकेगी।

जेडीए में अब प्रत्येक जोन के उपायुक्त प्रत्येक तिमाही में एक बार मीडिया से रूबरू होंगे तथा जोन में हुए कार्यो व लंबित कार्यो के बारे में मीडिया को जानकारी उपलब्ध करवायेंगे। जिससे आमजन को जोन की गतिविधियों की जानकारी अधिकृ​त रूप से नियमित मिलेगी। 

प्रत्येक तिमाही में आयोजित होने वाली इस जोन स्तरीय प्रेस वार्ता में जोन उपायुक्त पूर्ण तैयारी व सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे, जिससे आमजन को जेडीए द्वारा संपादित कार्यो व लंबित कार्यो का पूर्ण विवरण घर बैठे ही समय—समय पर उपलब्ध हो सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!