आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के अस्मिता-2025 समारोह में वीरांगनाओं का सम्मान, दिया कुमारी हुई भावुक

Edited By Kailash Singh, Updated: 25 Aug, 2025 09:44 AM

heroines honored at asmita 2025 ceremony diya kumari became emotional

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA-आवा) द्वारा आयोजित 'अस्मिता-2025' समारोह में वीरांगनाओं और वीर नारियों के असाधारण साहस और त्याग को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैनिक परिवारों का संघर्ष और देश के...

​जयपुर, 25 अगस्त| राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA-आवा) द्वारा आयोजित 'अस्मिता-2025' समारोह में वीरांगनाओं और वीर नारियों के असाधारण साहस और त्याग को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सैनिक परिवारों का संघर्ष और देश के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए एक सच्ची प्रेरणा है।

​समारोह में आर्मी परिवारों की महिलाओं द्वारा साझा की गई जीवन गाथाओं ने सभी को भावुक कर दिया। इन कहानियों से यह साफ हुआ कि मातृशक्ति सिर्फ परिवार को ही नहीं संभालती, बल्कि वह देश की असली ताकत भी है। बच्चों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में एक भावनात्मक रंग भर दिया।

​दिया कुमारी ने AWWA अध्यक्ष मिसेज बरिन्दरजीत कौर के नेतृत्व में सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास और पुनर्वास जैसे क्षेत्रों में AWWA द्वारा दी जा रही सेवाएं सराहनीय हैं। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर साउथ वेस्टर्न कमांड भी उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!