सरस राज सखी मेला 2025 शुरू, देश भर के ज़ायके एक ही छत के नीचे

Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 06:14 PM

saras raj sakhi mela 2025 a culinary delight with flavors from across country

जयपुर। सरस राज सखी मेला 2025 शुरू हो चुका है। इस मेले में लगे फूड स्टॉल्स देश की समृद्ध खानपान परंपरा की झलक पेश कर रहे हैं, जहाँ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार दाल-बाटी-चूरमा, पराठा, पूड़ी-सब्ज़ी, कचौड़ी, पकौड़ी, दूध-जलेबी, रबड़ी,...

जयपुर। सरस राज सखी मेला 2025 शुरू हो चुका है। इस मेले में लगे फूड स्टॉल्स देश की समृद्ध खानपान परंपरा की झलक पेश कर रहे हैं, जहाँ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार दाल-बाटी-चूरमा, पराठा, पूड़ी-सब्ज़ी, कचौड़ी, पकौड़ी, दूध-जलेबी, रबड़ी, बाजरे की रोटी, मक्के की रोटी, केर-सांगरी, राब, छाछ, बीकानेरी मिठाइयाँ और जीआई टैग प्राप्त कलाड़ी विशेष आकर्षण हैं। इसके साथ ही चाय-पकौड़े, कुल्हड़ चाय, भेलपुरी, दही पापड़ी, पापड़ी चाट, पाव भाजी, दाबेली, बड़ापाव, स्वीट कॉर्न, गाजर का हलवा, टमाटर सूप, कुल्फी, आइसक्रीम, कॉफी-कोल्ड कॉफी, बर्गर, सैंडविच, मोमोज, चाउमीन, पास्ता, मैगी, इडली, लिट्टी-चोखा और अन्य स्नैक्स फूड कोर्ट को स्वाद प्रेमियों के लिए खास बना रहे हैं।

 

फोटोग्राफी और इन्फ्लुएंसर कॉन्टेस्ट
मेले में रचनात्मकता और डिजिटल सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष फोटोग्राफी और इन्फ्लुएंसर कॉन्टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के तहत मेले में आने वाले आगंतुक मेले के रंग-बिरंगे पलों, सांस्कृतिक झलकियों और यादगार क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर राजीविका द्वारा दिए गए विशेष टैग्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर मिल रहा है। वहीं डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स के लिए आयोजित इन्फ्लुएंसर मीट में शहर के प्रमुख कंटेंट क्रिएटर्स ने भाग लिया, जिन्हें 30 दिसंबर तक मेले से जुड़ा रचनात्मक कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा करने का मंच दिया गया है। 

 

इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा 4 जनवरी को की जाएगी, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टोरी टैलर्स को प्रथम पुरस्कार ₹1.50 लाख, द्वितीय ₹1 लाख और तृतीय पुरस्कार ₹50 हजार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं का चयन कंटेंट की गुणवत्ता, प्रभावी स्टोरी टेलिंग, रचनात्मक प्रस्तुति, ऑडियंस इंगेजमेंट और समग्र प्रभाव जैसे मानकों के आधार पर किया जाएगा, जिससे यह पहल मेले की डिजिटल पहचान को और सशक्त बना रही है।

 

लकी खरीदार अवॉर्ड: शॉपिंग करो इनाम जीतो  
मेले के 18 दिनों तक आगंतुकों को प्रोत्साहित करने के लिए दैनिक लकी खरीदार अवॉर्ड योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत प्रतिदिन लकी ड्रॉ से दो भाग्यशाली खरीदारों को ₹20,000 से ₹50,000 तक के आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। न्यूनतम ₹1,000 की खरीदारी पर वैध बिल के साथ कूपन शाम 5 बजे तक जमा करने वाले खरीदार इस ड्रॉ के पात्र हैं, जो प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे के बीच पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। 

 

पुरस्कारों में स्मार्ट LED टीवी, डबल डोर रेफ्रिजरेटर, DSLR/मिररलेस कैमरा, ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, फुट स्पा मशीन, स्पोर्ट्स साइकिल, एयर कूलर, स्मार्टफोन, डेकोरेटिव आर्ट पेंटिंग, प्रीमियम हेडफ़ोन, मिनी स्मार्ट प्रोजेक्टर, कॉफी मशीन, इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन, रिक्लाइनर कुर्सी, सैंडविच ग्रिल, एयर प्यूरीफायर, एयर कंडीशनर, स्मार्ट वॉच, ब्लू पॉटरी डेकोरेटिव सेट, होम थिएटर साउंडबार, एयर फ्रायर ओवन, VR हेडसेट, टैबलेट, रोबोट वैक्यूम और मोप, कॉपर डिनर सेट, लक्ज़री हैंडलूम बेडस्प्रेड, ब्लूटूथ ईयरबड्स और क्रिकेट किट शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!