आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कांग्रेस नेतृत्व का जताया आभार

Edited By Kailash Singh, Updated: 18 Aug, 2025 06:59 PM

ganesh ghoghra expressed his gratitude to the congress leadership

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर आज आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोगरा ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार जताया तथा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहने का...

आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कांग्रेस नेतृत्व का जताया आभार
जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर आज आदिवासी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोगरा ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार जताया तथा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी के लिए विधायक गणेश घोघरा कार्य कर रहे हैं इसको प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता भी देख रहे हैं, इसीलिए सभी को साथ लेकर आदिवासियों और युवाओं के लिए लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा को आदिवासी कांग्रेस के चेयरमेन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का निर्णय आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस से चर्चा के बाद किया है, क्योंकि इनमें संघर्ष का मध्य है और नेतृत्व की क्षमता है यह अपनी बात बेबाकी और निडरता से कहते हैं इसीलिए इनका चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि गणेश घोगरा ने सदैव पार्टी को स्वयं से आगे रखा है राजस्थान में संगठन सृजन का जो कार्यक्रम चल रहा है वह अपने आप में ऐतिहासिक है। इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग मिला उसके लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्तागण साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें एक और लड़ाई लड़नी पड़ेगी क्योंकि अब भाजपा के लिए एजेंसी का दुरुपयोग करना, लोगों को भ्रमित करना आम बात हो गई हैं किंतु अब जो वोट का अधिकार बाबा साहब ने हमें संविधान में दिया उस अधिकार को भी छीना जा रहा है और वोट चोरी का काम भी भाजपा ने शुरू कर दिया है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में उठा रहे हैं इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल की बोलती बंद हो गई है, पूरे सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा सरकार विपक्ष का सामना नहीं कर पा रही है, बल्कि सवालों से बचकर भाग रही है और सड़कों पर प्रदर्शन होने पर जिस तरह से भाजपा पुलिस को आगे करती है अब यह चुनाव आयोग को आगे कर रहे हैं। आज वोट की चोरी हो रही है किंतु इसका जवाब देने के लिए इलेक्शन कमीशन और केंद्र सरकार तैयार नहीं है आज इलेक्शन कमिश्नर राहुल गांधी से शपथ पत्र मांग रहा है जबकि आज सारी दुनिया ने उनके कहे हुए शब्द सुने इससे बड़ा रिकॉर्ड और क्या हो सकता है। लोकसभा और राज्यसभा में नेता पक्ष और नेता प्रतिपक्ष दो ही पद होते हैं दोनों ही संवैधानिक पद है, नेता प्रतिपक्ष जो समस्त विपक्ष का नेतृत्व करते हैं यदि विपक्ष नहीं है तो लोकतंत्र ही नहीं है यह प्रावधान संविधान में बाबा साहब ने किया है आज देश किस दिशा में जा रहा है यह समझा जा सकता है और राजस्थान में तो बहुत ही बुरे हालात है। विगत् डेढ़ वर्ष से भाजपा को यह समझ नहीं आ रहा कि वह सरकार में है या विपक्ष में है, उन्हें क्या करना है यह भी नहीं समझ पा रहे है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ में सात बच्चों की स्कूल छत गिरने से दर्दनाक मौत हो गई 26 बच्चे घायल हो गए लेकिन एक बार भी मुख्यमंत्री हाल-चाल पूछने नहीं गए जबकि कांग्रेस की ओर से एआईसीसी के पदाधिकारी भी गए थे उन्होंने कहा कि वे स्वयं वहां गए और बच्चों को और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्य किया तथा स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद करने हेतु कहा गया। लेकिन मुख्यमंत्री महोदय को आज तक आदिवासी परिवारों को ढाण्ढस बंधाने और संबल प्रदान करने हेतु जाने का समय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि झुंझुनू में ऑपरेशन सिंदूर में एयरफोर्स के सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए लेकिन मुख्यमंत्री आज तक  श्रद्धांजलि देने भी नहीं गए जबकि देश की एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल वहां जाकर श्रद्धांजलि देकर आए है। आज प्रदेश देख रहा है कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से विभिन्न स्थानों की यात्रा तो कर रहे हैं लेकिन जो शिक्षा का मंदिर जहां व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है ऐसे विद्या के मंदिर में जिस सरकारी सिस्टम की लापरवाही से बच्चे अकाल मौत के शिकार हो गए वहां जाकर मुख्यमंत्री ने उन बच्चों की सुध तक नहीं ली इससे निंदनीय बात नहीं हो सकती है, ऐसी अकर्मण्य सरकार आज तक नहीं देखी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि जयपुर शहर की कार्यकारिणी कैसे लीक हो गई इसकी जांच की जाएगी जबकि वास्तविकता में तो उनकी कार्यकारिणी भी लीक हो गई सच्चाई तो यह है कि प्रदेश में पर्ची सरकार ही लीक हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी सोशल मीडिया पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री  किरोड़ी लाल मीणा का भाषण सुना जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय और प्रदेश इकाई ने नरेश मीणा को पैसे देकर निर्दलीय चुनाव लड़वाया, यह बात भाजपा का ही मंत्री कह रहा है इससे अजीब बात कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालात बदतर है जनहित का कोई कार्य नहीं हो रहा है जो रुपये 1 किलो में गेहूं मिलता था, छात्रवृत्ति मिलती थी, पेंशन मिलती थी, जनहित के लिए सड़क बनती थी, अस्पतालों में मुफ्त दवा मिलती थी, बच्चों की शिक्षा के लिए समय पर किताब मिलती थी, टीचरों की भर्ती समय पर होती थी वह सब बातें आज हवा हवाई हो गई है, केवल झूठ, पाखंड, अत्याचार, अन्याय, अपराध, बेईमानी और षड्यंत्र के साथ विपक्ष को कोसने का कार्य ही भाजपा के नेता कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोई एक योजना आदिवासी क्षेत्रों में आज नहीं चल रही इसलिए हम सब का दायित्व बनता है कि जो  राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया और उसको लागू करवाया इस प्रकार जो अब राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाया जा रहा है और वोट चोरी करने वालों को सलाखों के पीछे डालने की बात कह रहे हैं उनके इस मुद्दे पर हम सभी को साथ मिलकर देश की सत्ता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अतिवृष्टि से लोग परेशान है, बाढ़ आ रही है लोगों को जरूरी सरकार सहायता नहीं मिल रही है और मुख्यमंत्री जी हवा हवाई दौरा तो कर रहे हैं लेकिन कोई विशेष राहत पैकेज प्रभावितों के लिए जारी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा जो हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रही है उसे सत्ता से हटाना है। उन्होंने कहा कि जो दूसरी पार्टी आदिवासियों को बहला कर चुनाव जीत गई है उन्हें भी सबक सिखाना है क्योंकि विचारधारा केवल कांग्रेस पार्टी में है और जो विकास की योजनाएं गरीबों के जनकल्याण के लिए बनी वह सब कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने कहा कि अब सभी कांग्रेसजनों को आम आदमी की दुख तकलीफ में उनके साथ खड़ा होना होगा और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए सजकता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है आज आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में एक निर्भीक विधायक की नियुक्ति हुई है जो हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आम आदमी के बीच ले जाने के लिए तन-मन से मेहनत करें। कांग्रेस पार्टी हमेशा आदिवासियों के साथ खड़ी है यदि सरकार आदिवासियों के हितों के विपरीत कार्य करेगी तो पूरी कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हिताों की रक्षा के लिए खड़ी मिलेगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!