Edited By Kailash Singh, Updated: 18 Aug, 2025 04:23 PM

निजी कार्यक्रम से जयपुर पहुंचे जम्मू कश्मीर के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक रामगढ़ डॉ. देविंदर कुमार मान्याल आज कालवाड़ रोड स्थित श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम पहुंचे। पूर्व मंत्री देविंदर कुमार ने बालाजी के दर्शन किए और जम्मू कश्मीर...
जम्मू कश्मीर के पूर्व चिकित्सा मंत्री ने किए हाथोज धाम बालाजी के दर्शन
जयपुर, 19 अगस्त । निजी कार्यक्रम से जयपुर पहुंचे जम्मू कश्मीर के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक रामगढ़ डॉ. देविंदर कुमार मान्याल आज कालवाड़ रोड स्थित श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम पहुंचे। पूर्व मंत्री देविंदर कुमार ने बालाजी के दर्शन किए और जम्मू कश्मीर में अमन चैन और शांति बनी रहने की मनोकामना माँगी।
इस अवसर पर हाथोज धाम पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने पूर्व मंत्री देविंदर कुमार को बालाजी का चित्र भेट किया एवं दुपट्टा पहनाकर उनका आत्मिक स्वागत किया।
पूर्व मंत्री देविंदर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में शांति कायम हुई है और प्रदेश में पर्यटन और विकास बढ़ा है।