सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, जयपुर से शुरू किया ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 17 Sep, 2025 05:08 PM

cm bhajan lal sharma wishes pm modi on his birthday

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है।

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है। डिजिटल इंडिया से लेकर मेक इन इंडिया तक, जन धन योजना से लेकर आयुष्मान भारत तक, हर क्षेत्र में उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है तथा आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है एवं तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। 
    
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के सिटी पार्क में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025’ के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व ने भारत की तस्वीर बदली है। उनका सदैव स्वच्छता पर जोर रहा है और स्वच्छ भारत अभियान इसकी मिसाल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में गरीब कल्याण, आतंकवाद-नक्सलवाद का खात्मा, दुनिया में भारत का बढ़ते गौरव से विश्व में हमारी साख बढ़ी है। उनके विजन से विभिन्न अभियानों के तहत सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम अभियान से देश में सकारात्मक परिवर्तन आया है। 
    
गत 11 वर्षों में 38 से लगभग 100 प्रतिशत पहुंचा शौचालय निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है। वर्ष 2014 में भारत में केवल 38 प्रतिशत घरों में शौचालय थे, वहीं 11 करोड़ से अधिक शौचालयों के निर्माण से आज यह आंकड़ा 100 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
    
स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर टॉप-20 में हुआ शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में राजस्थान ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। जयपुर के दोनों नगर निगम (जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज) राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-20 में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग शहरों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वहीं, जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज दोनों को कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में 3-स्टार रेटिंग मिली है। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रेटर को पहली बार वाटर प्लस सर्टिफिकेट भी मिला है जो भविष्य की रैंकिंग में हमारी स्थिति और मजबूत बनाएगा।
    
हरियालो राजस्थान अभियान में बने नए कीर्तिमान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ पिछले वर्ष किया था जिसके तहत हमारी सरकार ने 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 7 करोड़ पौधे के लक्ष्य से बढ़कर हमने साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए तथा इस वर्ष भी 10 करोड़ पौधे के लक्ष्य से बढ़कर 12 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। हरियालो राजस्थान के तहत हम नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं। 
    
आस-पड़ोस को रखें साफ, बनाएं स्वच्छ एवं स्वस्थ राजस्था
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि त्यौहारों की खुशी के साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दें। स्वच्छ वातावरण से पर्यटन बढ़ता है तथा रोजगार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सभी लोग अपने घर की साफ-सफाई के साथ आस-पड़ोस को भी साफ रखें जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ राजस्थान बन सके। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता के लिए आगे आना होगा। राजस्थान के हर शहर, हर गांव को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है। 
    
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से स्वच्छ भारत निर्माण में सक्रिय सहयोग देने और स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने इस दौरान आमजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आमजन के साथ सिटी पार्क परिसर में श्रमदान किया। उन्होंने आयोजन परिसर में कदंब एवं कल्प का वृक्ष भी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
    
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीवरेज नीति का विमोचन, सफाई मित्रों को पीपीपी किट का वितरण एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। साथ ही, जयपुर स्वच्छता यात्रा की एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!