आंगनबाड़ी को संबल उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पायलट योजना का शुभारंभ

Edited By Kailash Singh, Updated: 15 Jul, 2025 05:14 PM

support given to anganwadi kumari launched the pilot scheme

उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विद्याधर नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार के पायलट वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। यह पहल 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर...

आंगनबाड़ी को संबल उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पायलट योजना का शुभारंभ
जयपुर, 15 जुलाई। उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विद्याधर नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार के पायलट वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। यह पहल 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति व ठहराव बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस पायलट परियोजना के तहत जयपुर व उदयपुर जिलों के 544 चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 10,000 बच्चों को सप्ताह में 5 दिन, प्रतिदिन 20 ग्राम की न्यूट्री बार आगामी 6 माह तक दी जाएगी। न्यूट्री बार बायोफोर्टीफाइड बाजरा, गेहूं, मूंगफली, गुड़ और शहद से तैयार की गई है, जिसमें कैलोरी, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और ज़िंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा - "यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘श्री अन्न योजना’  से प्रेरित है। यदि पायलट सफल होता है तो सीएसआर सहयोग से इसे राज्यभर में लागू किया जाएगा।" इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि GIZ एवं PATH संस्था के सहयोग से यह नवाचार प्रारंभ हुआ है। जयपुर जिले के जयपुर प्रथम, सांगानेर ग्रामीण व उदयपुर जिले की आदिवासी परियोजना फलासिया को पायलट के लिए चुना गया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि  - यह योजना न केवल बच्चों के पोषण स्तर को मज़बूत करेगी, बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी सशक्त बनाएगी। उन्होंने इसे राजस्थान के आईसीडीएस कार्यक्रम में मिलेट आधारित खाद्य नवाचारों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी, आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मलावत, GIZ से डॉ. तपन गोपे, PATH के डॉ. अंकुर मुथरेजा, और हार्वेस्ट प्लस के रविंद्र ग्रोवर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपरांत उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के सेक्टर-8 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!