Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 11 Aug, 2025 04:11 PM

जयपुर। राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में ‘कृषक उपहार योजना’ में अहम बदलाव को मंजूरी दे दी है। अब इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा
जयपुर। राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में ‘कृषक उपहार योजना’ में अहम बदलाव को मंजूरी दे दी है। अब इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो अपनी कृषि उपज ई-नाम (e-NAM) पोर्टल के माध्यम से बेचेंगे और ई-पेमेंट के जरिए भुगतान प्राप्त करेंगे।
कृषि विपणन विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक, उपहार कूपन सिर्फ उन किसानों को जारी होंगे जिनकी बिक्री ई-नाम पर दर्ज होगी और भुगतान डिजिटल माध्यम से होगा। पहले योजना में ई-नाम पर विक्रय पर्चियां तो ज्यादा दर्ज होती थीं, लेकिन ई-पेमेंट के जरिए कूपन लेने वालों की संख्या कम थी।
संशोधित योजना की मुख्य बातें
ई-पेमेंट से प्राप्त कृषि उपज की बिक्री पर प्रति 10,000 रुपए और इसके गुणकों पर ई-नाम सॉफ्टवेयर द्वारा कूपन जारी होंगे।
हर 6 माह में मंडी स्तर पर ड्रॉ से पुरस्कार वितरण होगा।
प्रथम पुरस्कार: ₹50,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹30,000
तृतीय पुरस्कार: ₹20,000
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह कदम न केवल किसानों को डिजिटल लेन-देन की ओर प्रोत्साहित करेगा, बल्कि भुगतान में पारदर्शिता और सुरक्षा भी बढ़ाएगा। इससे ई-नाम पोर्टल का उपयोग बढ़ेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।