भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला! रूफटॉप सोलर लगाने वालों की हुई मौज

Edited By Anil Jangid, Updated: 03 Nov, 2025 04:02 PM

bhajanlal govt rooftop solar consumers in rajasthan to benefit

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते रूफटॉप सोलर वाले उपभोक्ताओं की मौज हो गई है। दरअसल सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं की ओर से लगाए जाने वाले रूफटॉप सोलर से बनने वाली बिजली की खरीद दर...

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते रूफटॉप सोलर वाले उपभोक्ताओं की मौज हो गई है। दरअसल सरकार ने रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं की ओर से लगाए जाने वाले रूफटॉप सोलर से बनने वाली बिजली की खरीद दर बढ़ा दी है। अभी उपभोक्ता के उपभोग बिजली को सोलर से उत्पादित बिजली यूनिट्स समायोजित कर शेष यूनिट्स का 2.71 रुपए प्रति की दर से भुगतान किया जा रहा है। लेकिन अब इसकी दर में 55 पैसे प्रति यूनिट की बड़ी वृद्धि की गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भजनलाल सरकार के इस फैसले क्या कुछ होने वाला है।

आपको बता दें कि जोधपुर डिस्कॉम के एसई घनश्याम चौहान ने आदेश जारी कर कहा कि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के अधीन उपभोक्ता को नेट मीटर रीडिंग और नेट बिलिंग समायोजन की दरों में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब घरेलू बिजली उपभोक्ता सोलर प्लांट से बिजली उत्पादित कर देगा तो उसे 3.26 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान दिया जाएगा।

अभी उपभोक्ताओं को लिए यह दर 2.76 रुपए प्रति यूनिट है। इसी तरह नेट बिलिंग यानि बड़ी मात्रा में रिन्यूबल एनर्जी उत्पादित करने वाले सोलर प्लांट्स से सरकार 3.65 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद करेगी। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का यह कदम सराहनीय है। इससे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अभी जिस दर से भुगतान मिल रहा था, उसमें 55 पैसे प्रति यूनिट्स की दर बढ़ाना उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!