5 रुपए का नोट कर सकता है आपका अकाउंट खाली! 21 लाख के चक्कर में ऐसे हो सकते हैं कंगाल

Edited By Anil Jangid, Updated: 01 Dec, 2025 04:37 PM

beware 5 rupees note can empty your account

आज के समय में 5 रूपये का पुराना नोट हर किसी के पास नहीं होता, क्योंकि पांच रूपये के सिक्के मार्केट में बहुतायत में प्रचलन में है। वहीं, डिजिटल पेमेंट बढ़ने के कारण भी पांच रूपये का नोट काफी कम संख्या में मार्केट में दिखते हैं, लेकिन ये नोट किसी के...

जयपुर। आज के समय में 5 रूपये का पुराना नोट हर किसी के पास नहीं होता, क्योंकि पांच रूपये के सिक्के मार्केट में बहुतायत में प्रचलन में है। वहीं, डिजिटल पेमेंट बढ़ने के कारण भी पांच रूपये का नोट काफी कम संख्या में मार्केट में दिखते हैं, लेकिन ये नोट किसी के पास है तो जरा सावधान हो जाने की जरूरत है। क्योंकि इस नोट लेकर जरा सावधान नहीं रहे तो ये आपको अकाउंट खाली कर आपको कंगाल कर सकता है।

 

दरअसल, आज के समय में साइबर ठगी के नित नए तरीके सामने आ रहे है। जब तक लोग एक तरीके के प्रति जागरूक होते है, साइबर ठग नया पैंतरा आजमाने लग जाते है। अब ‘पांच रुपए का पुराना नोट दिखाओ और 21 लाख ले जाओ’ जैसा झांसा देकर ठगी करनी शुरू कर रखी है। सोशल मीडिया और फ़ोन कॉल के माध्यम से ऐसा लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे है।

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी चल रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर के चित्र वाला पांच रुपए का पुराना नोट देने पर 10 से 11 लाख रुपए तुरंत मिल जाएंगे। ऐसे में लोगों के मन में लालच आ जाता है और वो वीडियो में बताए गए अकाउंट पर संपर्क कर लेते हैं जिसके बाद उनके पास फोन आता है। इसमें कॉल करने वाले खुद को मुंबई से एजेंट बताते हैं और कहते हैं कि उनके पास ट्रैक्टर वाला पुराना पांच रुपए का नोट है तो बदले में 21 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 

इसके बाद ठग अपनी प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहले 5 रुपए भेजने के लिए एक बारकोड भेजते हैं। इसके बाद ठग कहते हैं कि गाड़ी रुपए लेकर रवाना हो गई है, आपको रास्ते में मिल जाएगी। इसके बाद अगली सुबह फिर फोन आता है कि गाड़ी लोकेशन आउट है, उसे ट्रैक करने के लिए और रूपये भेजने होंगे। इसके बाद ठगी का शिकार व्यक्ति फिर बातों में आकर रुपए भेज देता है जिसके बाद ठग मोबाइल नंबर बंद कर देते हैं। यही पर उस व्यक्ति के साथ ठगी हो जाती है जिसका उसें पता भी नहीं चलता।

 

आपको बता दें कि इस तरह के झांसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग जल्दी फंसते है। ऐसे में पुरानी मुद्रा या नोट या सिक्के आदि के बदले मोटी रकम देने के झांसे में नहीं पड़े तो ही अच्छा है। यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो उसकी शिकायत टोल-फ्री नंबर 1930 पर या cybercrime.gov.in पोर्टल पर दर्ज करा सकते है। वहीं, तत्काल सलाह के लिए मोबाइल नंबर 7877045498 पर भी कॉल कर सकते है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!