वसुंधरा राजे के बाद अब भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

Edited By Shruti Jha, Updated: 29 Jul, 2025 01:40 PM

after vasundhara raje now cm met pm modi

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसे प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रधानमंत्री से मिलने के ठीक एक दिन बाद...

वसुंधरा राजे के बाद अब भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसे प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रधानमंत्री से मिलने के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिससे राज्य में भाजपा के आंतरिक समीकरणों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा की पीएम मोदी के साथ मुलाकात मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली में संसद भवन परिसर में हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस शिष्टाचार भेंट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की। लगभग 40 मिनट तक चली इस बैठक में राज्य की विकास योजनाओं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया घटनाओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ स्कूल भवन गिरने के बाद जर्जर स्कूल भवनों में सुधार, संसाधन आवंटन और राज्य सरकार की आगामी प्राथमिकताओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।


पीएम से मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने किया  ट्वीट

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने नई ऊंचाइयों को छूते हुए विश्वपटल पर अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्थान निरंतर विकास की सभी बाधाओं को पार करता जा रहा है और नई ऊंचाइयां छू रहा है। हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे हैं। पीएम ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उनका समस्त राजस्थानवासियों की ओर से कोटिशः आभार!"


राजनीतिक लिहाज से भी विशेष मायने

मुख्यमंत्री की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। ऐसे में यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भी विशेष मायने रखता है। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी मुलाकात की।

इन बैठकों में मनरेगा के तहत लंबित राशि, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 7.46 लाख नए घरों की स्वीकृति, जयपुर मेट्रो फेज-2, ई-बस सेवा, सौर ऊर्जा परियोजनाओं और जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्र से त्वरित सहयोग की अपेक्षा जताई, जिस पर कृषि मंत्री ने मनरेगा के 4,384 करोड़ रुपये जारी करने और अतिरिक्त आवास आवंटन का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री शर्मा की इस यात्रा को प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दूसरी ओर, यह यात्रा भाजपा के अंदरूनी समीकरणों और भावी रणनीतियों को लेकर भी संकेत देती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!