Edited By Raunak Pareek, Updated: 28 Jul, 2025 02:17 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 जुलाई को दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरान वे वित्त, ऊर्जा और रामजलसेतु लिंक परियोजना सहित कई अहम मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 जुलाई 2025 को दोपहर बाद दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, श्री शर्मा ऊर्जा, वित्त और जल परियोजनाओं से जुड़े मसलों पर वार्ता करेंगे।
· ऊर्जा क्षेत्र: सीएम भजनलाल शर्मा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राजस्थान में बिजली आपूर्ति, उत्पादन और वितरण से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।
· वित्तीय सहयोग: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य के बजटीय प्रावधान, केंद्रीय सहायता और विशेष पैकेज पर बातचीत संभावित है।
· रामजल सेतु लिंक परियोजना (ईआरसीपी): इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सी.आर. पाटिल के साथ चर्चा की जाएगी। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के जल संकट को दूर करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा राज्य के लिए केंद्र से बेहतर तालमेल और संसाधन जुटाने के लिहाज से अहम है। खासतौर से ईआरसीपी जैसी जल परियोजना पर बातचीत राजस्थान के लाखों किसानों और नागरिकों के भविष्य से जुड़ी मानी जा रही है।