जयपुर में हनुमान बेनीवाल की आक्रोश महारैली आज, बेरोजगारों के हक़ की लड़ाई में जुटे हजारों युवा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 25 May, 2025 10:16 AM

hanuman beniwal s aakrosh maha rally in jaipur today

राजस्थान में एक बार फिर से बेरोजगारी को लेकर बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज रविवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में विशाल "आक्रोश महारैली" करने जा रहे...

जयपुर, 25 मई 2025 । राजस्थान में एक बार फिर से बेरोजगारी को लेकर बड़ा आंदोलन देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज रविवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में विशाल "आक्रोश महारैली" करने जा रहे हैं। इस रैली में प्रदेशभर के एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

रैली में सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि उनके परिजन भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से जयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है।

बेनीवाल का आरोप: भर्ती घोटालों पर चुप्पी क्यों?
हनुमान बेनीवाल ने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए हैं। उनका आरोप है कि: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में भारी धांधली हुई। 53 ट्रेनी एसआई, कई पुलिसकर्मी, पटवारी, आरएएस अधिकारी, और आरपीएससी सदस्य पेपर लीक में गिरफ्तार हुए। इसके बावजूद, भर्ती को रद्द नहीं किया जा रहा, क्योंकि सरकार भ्रष्ट नेताओं और अफसरों को बचा रही है। बेनीवाल ने यह भी कहा कि एक कैबिनेट मंत्री का नाम इस घोटाले में सामने आ चुका है और सरकार इसे दबाने की कोशिश कर रही है।

हनुमान बेनीवाल की सरकार से ये प्रमुख मांगें 
1. एसआई भर्ती 2021 को तुरंत रद्द किया जाए।
2.आरएएस 2018 और 2021 की सीबीआई जांच करवाई जाए।
3.सभी चयनित अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाएं।
4.आरपीएससी को भंग कर पुनर्गठन किया जाए।
5.पूर्ववर्ती सरकार में हुई सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बेनीवाल ने दिया न्योता
गौरतलब है कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी पहले एसआई भर्ती 2021 के घोटाले के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं। हाल ही में वे हनुमान बेनीवाल के धरने में भी शामिल हुए थे। बेनीवाल ने उन्हें आज की रैली में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि डॉ. मीणा बेरोजगारों के पक्ष में सदैव खड़े रहे हैं, और इस रैली में उनकी उपस्थिति आवश्यक है।

सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल
बेरोजगारों के भविष्य से जुड़े इस अहम मसले पर अब सवाल उठ रहे हैं कि सरकार आखिर कब तक चुप्पी साधे रखेगी ? क्या रैली के बाद सरकार पर दबाव बढ़ेगा ? क्या एसआई भर्ती को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा ? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में सामने आएंगे, लेकिन फिलहाल जयपुर की सड़कों पर बेरोजगार युवाओं का आक्रोश सरकार से जवाब मांग रहा है।
 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

18/0

1.4

Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad are 18 for 0 with 18.2 overs left

RR 12.86
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!