जयपुर में ऑटो, कैब और निजी बसों की मनमानी पर लगाम: किराये की नई दरें तय

Edited By Kailash Singh, Updated: 17 May, 2025 10:59 AM

control over arbitrary autos and cabs in jaipur new fare rates fixed

जयपुर शहर में ऑटो, कैब, मिनी बसों और स्टेज कैरिज श्रेणी की निजी बसों पर अब आरटीओ की सख्ती देखने को मिलेगी। इन सभी परिवहन साधनों को अब परिवहन विभाग द्वारा तय किए गए किराये के अनुसार ही संचालित होना होगा। जयपुर आरटीओ प्रथम ने सभी श्रेणियों के लिए...

जयपुर शहर में ऑटो, कैब, मिनी बसों और स्टेज कैरिज श्रेणी की निजी बसों पर अब आरटीओ की सख्ती देखने को मिलेगी। इन सभी परिवहन साधनों को अब परिवहन विभाग द्वारा तय किए गए किराये के अनुसार ही संचालित होना होगा। जयपुर आरटीओ प्रथम ने सभी श्रेणियों के लिए किराया तय कर प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेज दिया है। विभागीय मुहर लगते ही ये दरें जल्द लागू कर दी जाएंगी।

आरटीओ की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार:

ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया पहले एक किलोमीटर के लिए ₹15 था, जिसे बढ़ाकर ₹25 किया गया है। इसके बाद प्रति किलोमीटर ₹12 किराया प्रस्तावित है। कैब सेवा के लिए न्यूनतम 2 किलोमीटर का किराया ₹150 तय किया गया है। 4 से 6 किमी के लिए: डीजल-पेट्रोल कैब ₹200, सीएनजी कैब ₹150, 6 से 8 किमी के लिए: डीजल-पेट्रोल कैब ₹280

इन दरों को तय करने से पहले ऑटो यूनियन, कैब कंपनियों, प्रीपेड टैक्सी यूनियन और बस यूनियन सहित विभिन्न प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए थे। गौरतलब है कि 12 वर्षों के अंतराल के बाद किराए की दरों में बदलाव किया जा रहा है। पिछली बार वर्ष 2013 में किराया संशोधित किया गया था। इस दौरान ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद किराये में कोई संशोधन नहीं हुआ था। इसके अलावा स्टेज कैरिज निजी बसों के यात्री किराये में भी वृद्धि का प्रस्ताव है। वर्तमान में रोडवेज की एक्सप्रेस बसों में ₹0.90 प्रति किमी के हिसाब से किराया वसूला जाता है, जिसे अब बढ़ाकर ₹1.25 प्रति किमी किया जा सकता है। इस कदम से जहां परिवहन संचालकों को राहत मिलेगी, वहीं आम नागरिकों को भी मनमाने किराये से निजात मिलेगी। नई दरें लागू होते ही जयपुर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अधिक पारदर्शी और नियंत्रित हो सकेगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!