जयपुर में मणिपाल यूनिवर्सिटी में सफलतापूर्वक आयोजित 19वां क्वालिटी कॉन्सेप्ट अधिवेशन | “आत्मनिर्भर विकसित भारत” थीम

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Sep, 2025 03:12 PM

19th quality concepts convention successfully held at manipal university

जयपुर में मणिपाल यूनिवर्सिटी के परिसर में 19वां क्वालिटी कॉन्सेप्ट अधिवेशन आयोजित हुआ, जिसमें देश की 20+ प्रमुख कंपनियों से 51 दलों और 250 प्रतिभागियों ने कार्यस्थल की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत किया। अधिवेशन का थीम “आत्मनिर्भर विकसित...

जयपुर । क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) के जयपुर सब चैप्टर द्वारा 19वां क्वालिटी कॉन्सेप्ट अधिवेशन का सफल आयोजन मणिपाल यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुआ। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश की 20 से अधिक प्रमुख कंपनियों से आए 51 दलों और 250 संभागियों ने कार्यस्थल पर कि गई समस्या समाधान का प्रस्तुतीकरण दिया । ये प्रस्तुतियां सिक्स सिग्मा , केज़ेन , शेनींन , क्वालिटी सर्कल , लिन क्वालिटी सर्कल, लिन सर्कल आदि गणितीय पद्दतियों के माध्यम से किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अपने कार्यस्थल की समस्याओं की पहचान कर उन्हें व्यवस्थित पद्धति से हल करने की क्षमता विकसित करें। इस वर्ष का थीम “आत्मनिर्भर विकसित भारत” रखा गया।

PunjabKesari

अधिवेशन का शुभारंभ प्रोफेसर (डॉ.) नीति निपुण शर्मा, अध्यक्ष , मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आपने अपने सम्बोधन में  मणिपाल यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हुए हर्ष व्यक्त किया आज का यह अवसर इस मायने में खास है कि उद्योग और शिक्षा जगत आज साथ खड़ा है । आपने याद दिलाया कि दोनों मिलकर यह सुनिशचित कर सकते हैं कि कैसे हम सम्पूर्ण गुणवत्ता को दैनिक जीवन का हिस्सा बना सकें । आपने यह भी सुझाव दिया कि हमारे परिसर में राष्ट्रीय  अधिवेशन करें । विशिष्ट अतिथि डॉ.नरेंद्र कुमार शर्मा (चेयरमैन, राजसमंद चैप्टर) ने मणिपाल यूनिवर्सिटी के 20000 विद्यार्थियों से भरे सुन्दर परिसर और वास्तु कल्पना कि तारीफ करते हुए , और शिक्षा के उच्च मानकों को देखते हुए भाव व्यक्त किए कि यह यूनिवर्सिटी यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में हावर्ड बिजनस स्कूल , एम आई टी , स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे उच्च संस्थान भारत में निर्मित करें और भारतीय विद्यार्थियों को अमेरिका और यूरोप का मुंह नहीं ताकना पड़े ।  अनिल कुमार शर्मा (कॉर्पोरेट क्वालिटी हेड, बी.के. टायर्स) ने कहा कि इस जैसे तकनीकी शिक्षा संस्थान और उधयोग मिलकर इंडस्ट्री 4.0 और 5.0 पर बहुत काम कर सकते हैं। आपने यह भी बताया कि बीके टायर भविष्य में संस्थान को पुनः विज़िट करेगी ।  मनोज मेश्राम (चेयरमैन, जयपुर चैप्टर) ने प्रारंभ में अथितियों का स्वागत करते हुए आज के अधिवेशन के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी और यूनिवर्सिटी का और यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और भविष्य के कार्यक्रमों के लिए भी सहयोग कि कामना की । डॉ. रमेश मित्तल, उपाध्यक्ष , वाइस चेयरमैन  जयपुर चैप्टर एवं सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए ।

PunjabKesari

अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रमुख संस्थानों में नेशनल बेयरिंग कंपनी – जयपुर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड – गाजियाबाद, अशोक लीलैंड, टाटा पावर, श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स – गाजियाबाद, सिक्योर मीटर्स – उदयपुर, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज – भिवाड़ी, जेके लक्ष्मी सीमेंट – झज्जर, जीनस पावर – जयपुर, आशीर्वाद पाइप्स, फिनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम्स, प्रिसटीन टेक्नोलॉजी, अदानी पोर्ट – जयपुर, स्पार्क लाइन इंडस्ट्रीज, सियाक एसकेएच, संधार, कोर्ट लॉड इंटरनेशनल, एनएलसी इंडिया लिमिटेड – बीकानेर, राजस्थान सन टेक्नोलॉजी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां शामिल हैं ।
चैप्टर के मुख्य मूल्यांकनकर्ता डॉ. राजेश सोलंकी ने बताया कि अधिवेशन के दौरान 6 समानांतर कक्षों में एक ही समय पर 51 केस स्टडी प्रस्तुत की गईं। इन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया, जिनमें डॉ. अनिल मेहता, डॉ. अशोक शर्मा, विकास पारीक, डॉ. मुरारीलाल गुप्ता, जी. प्रकाश मोहता, विनोद मित्तल, संदीप शर्मा, आशुतोष पांडे, हरीश पारीक, मनीष शर्मा, उमेश पठनीय एवं सुरेश जाजू शामिल थे। इस अधिवेशन के सफल संचालन में प्रो. रमेश मित्तल, डॉ. विनोद यादव, अरुण कुमार गोयल, विनीत रॉय एवं कर्नल रवींद्र गुसाई सहित कई विशेषज्ञों का विशेष योगदान रहा।

PunjabKesari

समापन सत्र में मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष – एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान एवं विशिष्ट अतिथि निशांत सिंह, प्लांट हेड – आशीर्वाद पाइप्स रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गुणवत्ता संस्कृति को अपनाना ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। अतिथियों ने विचार साझा करते हुए जब  कर्मचारी स्वयं समस्याओं की पहचान कर उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से हल करने की ओर अग्रसर होते हैं, तब न केवल संस्थान की उत्पादकता बढ़ती है, बल्कि देश की औद्योगिक प्रगति में भी सीधा योगदान होता है। जैन साहब ने यह भी कहा कि एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान भी गुणवत्ता कि इस यात्रा में निरंतर सहयोग करती रहेगी । कार्यक्रम का विचारोत्तेजक और सफल संचालन यूनिवर्सिटी कि डॉ. प्रभात दीक्षित ने किया। अधिवेशन के प्रारंभ में यूनिवर्सिटी की छात्रा द्वारा गणेश वंदना और भरतनाट्यम तत्पश्चात दीप प्रज्वलन से हुई ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!