दौसा में पंजा दंगल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ, खेल को मिली राष्ट्रीय मान्यता

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 06 Sep, 2025 06:58 PM

grand inauguration of panja dangal competition 2025 in dausa

दौसा (राजस्थान)। दौसा जिले में बहुप्रतीक्षित पंजा दंगल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व कुलपति प्रो. अमरीका सिंह, जो वर्तमान...

दौसा (राजस्थान)। दौसा जिले में बहुप्रतीक्षित पंजा दंगल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व कुलपति प्रो. अमरीका सिंह, जो वर्तमान में RDjS ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हैं, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी एवं भूतपूर्व जयपुर के जिला खेल अधिकारी गजेंद्र राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जगजीत सिंह शेखावत, इंद्रजीत सिंह शेखावत, मुकेश भारद्वाज, सुरेश शर्मा (एडिटर, पंजाब केसरी), विशाल सूर्यकांत और राधा गोस्वामी मंच पर विराजमान रहे।

समारोह का नेतृत्व एवं संचालन पंजा दंगल के संयोजक पंकज शर्मा ने किया। उनके अथक प्रयासों से इस पारंपरिक खेल को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) द्वारा अपनाया गया है, जो राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए गौरव की बात है।

अपने संबोधन में प्रो. अमरीका सिंह ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि गांवों में खेला जाने वाला यह प्राचीन खेल आज राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कर रहा है। अब हमें मिलकर इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलानी होगी।”

अध्यक्षीय उद्बोधन में गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, “यह मात्र शक्ति का खेल नहीं है, बल्कि इसमें तकनीकी कौशल और मस्तिष्क का भी समन्वय आवश्यक है। इस उपलब्धि के लिए पंकज शर्मा विशेष बधाई के पात्र हैं।”

सुरेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में सुझाव दिया कि इस खेल को विद्यालय स्तर पर भी शामिल किया जाना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी इसे जान सके और इससे जुड़ सके।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश मीणा ने किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत पंजा दंगल लीग 2025 के संयोजक पंकज शर्मा ने किया। समारोह में सैकड़ों की संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!