चूरू–दूधवाखारा 29 किमी डबल लाइन पर इसी माह दौड़ेंगी ट्रेनें, 21 से 24 जनवरी के बीच सीआरएस निरीक्षण प्रस्तावित

Edited By Anil Jangid, Updated: 18 Jan, 2026 03:34 PM

train services likely to begin soon on 29 km double line between churu

चूरू। रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में चूरू जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है। चूरू से दूधवाखारा के बीच 29 किलोमीटर लंबे डबल लाइन ट्रैक पर इसी माह ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है। रेलवे ने इस ट्रैक के लिए 21 से 24 जनवरी तक चार दिन का...

चूरू। रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में चूरू जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है। चूरू से दूधवाखारा के बीच 29 किलोमीटर लंबे डबल लाइन ट्रैक पर इसी माह ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है। रेलवे ने इस ट्रैक के लिए 21 से 24 जनवरी तक चार दिन का ब्लॉक लिया है, ताकि कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) द्वारा निरीक्षण किया जा सके। सीआरएस से ओके रिपोर्ट मिलने के बाद इस सेक्शन पर दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

 

गौरतलब है कि चूरू–रतनगढ़ डबल लाइन ट्रैक का कार्य मई 2025 में पूरा हो चुका था, जिसके बाद से इस सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। अब चूरू–सादुलपुर 57.82 किलोमीटर डबल लाइन ट्रैक का कार्य प्रगति पर है, जिसे दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। इसका पहला चरण चूरू से दूधवाखारा तक 29 किलोमीटर का है, जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

 

रेलवे सूत्रों के अनुसार, जनवरी के अंतिम सप्ताह में रतनगढ़ से दूधवाखारा तक करीब 72 किलोमीटर डबल लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि मालगाड़ियों की आवाजाही भी तेज होगी।

 

रिटायर्ड रेलवे अधीक्षक आमीन खान ने बताया कि भटिंडा से भिलड़ी तक 752 किलोमीटर लंबे ट्रैक का दोहरीकरण प्रस्तावित है। यह मार्ग फिरोजपुर, भटिंडा, हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, डेगाना, जोधपुर और समदड़ी होते हुए कांडला बंदरगाह तक जाएगा। इसी परियोजना के तहत चूरू–रतनगढ़ का 43 किलोमीटर डबल लाइन ट्रैक पहले ही पूरा हो चुका है।

 

चूरू–दूधवाखारा डबल लाइन पर ऑटोमैटिक पैनल सर्किट और आधुनिक सिग्नल सिस्टम लगाए गए हैं। प्रत्येक एक किलोमीटर पर ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए हैं, जिससे एक ट्रेन के निकलते ही पीछे वाली ट्रेन को भी हरी झंडी मिल सकेगी। इससे ट्रेनों को आउटर या स्टेशनों पर सिग्नल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी।

 

इसके बाद दूधवाखारा से सादुलपुर तक बचे हुए करीब 28 किलोमीटर डबल लाइन ट्रैक का काम पूरा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस सेक्शन में ट्रैक बिछाने का काम हो चुका है और तकनीकी कार्य शेष हैं, जो अप्रैल-मई तक पूरे होने की संभावना है। इसके बाद सादुलपुर–हिसार डबल लाइन ट्रैक का काम भी पूरा किया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!