चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह: वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों का सम्मान, 58 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

Edited By Anil Jangid, Updated: 26 Jan, 2026 04:39 PM

republic day celebrations in churu families of martyrs honoured

चूरू। चूरू जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ, जहां सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। समारोह में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने...

चूरू। चूरू जिले में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ, जहां सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। समारोह में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा और उपस्थित नागरिकों ने तिरंगे को सलामी दी।

 

परेड कमांडर आरआई इंस्पेक्टर मुकुट बिहारी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड्स, स्काउट और एनसीसी की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। जिला कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। अनुशासित कदमताल और एकरूपता ने सुरक्षा बलों की तत्परता और समर्पण को दर्शाया। इसके पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

 

समारोह का विशेष आकर्षण वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों का सम्मान रहा। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण और डीआईजी जय यादव ने शहीद वीरांगनाओं और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ वीर शहीदों के बलिदान को नमन किया।

 

इसके अतिरिक्त शिक्षा, सामाजिक सेवा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह ने समाज में सकारात्मक योगदान देने वालों को प्रेरित करने का संदेश दिया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया। लोहिया कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान, जैन श्वेतांबर तेरापंथी स्कूल और सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। आदर्श विद्या मंदिर के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगाभ्यास ने सभी का मन मोह लिया और स्वास्थ्य व अनुशासन का संदेश दिया। लिटिल फ्लॉवर स्कूल की टीम ने शानदार बैंड वादन प्रस्तुत कर समारोह में जोश भर दिया।

 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, डॉ. वासुदेव चावला, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, डीएसपी सुनील झाझड़िया, कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया। पूरे आयोजन ने देशभक्ति, एकता और संविधान के प्रति सम्मान का सशक्त संदेश दिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!