बाड़मेर में डेढ़ माह में दर्जनों चोरियां, पुलिस हुई पस्त

Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 01:37 PM

multiple thefts in barmer over the last month

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पिछले डेढ़ माह में दर्जनों चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे शहरवासी दहशत में हैं। ताजा घटना शहर के गडरा चौराहा स्थित जूना किराडू मार्ग पर स्थित माजीसा...

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पिछले डेढ़ माह में दर्जनों चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे शहरवासी दहशत में हैं। ताजा घटना शहर के गडरा चौराहा स्थित जूना किराडू मार्ग पर स्थित माजीसा मंदिर की है, जहां चोरों ने देर रात एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

 

रात के समय चोरों ने कटर मशीन का इस्तेमाल कर मंदिर के दरवाजे को काट लिया और अंदर घुस गए। मंदिर में माता जी की मूर्ति पर पहने गए सोने के गहनों सहित लाखों रुपये का कीमती सामान चुरा लिया। इस पूरी वारदात का विवरण मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्हें मंदिर का दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखने पर माता जी के सोने के जेवरात गायब पाए गए, जिसके बाद पुजारी ने तुरंत बाड़मेर पुलिस को सूचित किया।

 

और ये भी पढ़े

    पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का दावा है कि वे जल्दी ही अपराधियों तक पहुंच जाएंगे, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बाड़मेर पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद यह वारदात कैसे घटित हुई?

     

    इस घटना के बाद बाड़मेर में चोरियों की बढ़ती घटनाओं ने आमजन में डर और असंतोष का माहौल बना दिया है। लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन की चुप्पी को लेकर आलोचना कर रहे हैं। हाल ही में शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि चोर बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं, जबकि पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

     

    स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने होंगे। बाड़मेर प्रशासन की नकेल कसने की जरूरत है, ताकि शहरवाले शांति से अपने जीवन की दिनचर्या को चला सकें। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!