उदयपुर सहित राजस्थान के 8 शहरों में नए साल से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, स्मार्ट डिपो का काम अंतिम चरण में

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 28 Jul, 2025 12:53 PM

electric buses will run in 8 cities of rajasthan including udaipur

उदयपुर | राजस्थान के आठ प्रमुख शहरों में स्मार्ट और प्रदूषण मुक्त यात्रा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नए साल से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत पहले चरण में 675 और दूसरे चरण में 425 इलेक्ट्रिक बसें...

उदयपुर | राजस्थान के आठ प्रमुख शहरों में स्मार्ट और प्रदूषण मुक्त यात्रा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नए साल से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत पहले चरण में 675 और दूसरे चरण में 425 इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश भर में दौड़ेंगी। उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर इस योजना के पहले चरण में शामिल किए गए हैं।

उदयपुर में 50 ई-बसें मिलेंगी, स्मार्ट डिपो अक्टूबर तक होगा तैयार
उदयपुर के तीतरड़ी क्षेत्र में स्थित धोल की पाटी पर स्मार्ट डिपो का निर्माण तेजी से जारी है। डिपो का निर्माण कार्य 50% पूरा हो चुका है और इलेक्ट्रिक सिस्टम का काम भी साथ-साथ चल रहा है। अक्टूबर 2025 तक यह डिपो पूरी तरह तैयार हो जाएगा। पहले चरण में उदयपुर को 50 ई-बसें आवंटित की गई हैं।

योजना से शहर को मिलेंगे ये फायदे:
डीजल बसों पर निर्भरता कम होगी, शहर होगा प्रदूषण मुक्त

बढ़ेगी सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा, कम होगा ट्रैफिक जाम

प्राइवेट वाहनों की संख्या घटेगी, ट्रेवल टाइम में आएगी कमी

पर्यटन स्थलों पर प्रदूषण रहित परिवहन, पर्यटकों को बेहतर अनुभव

स्थानीय युवाओं को चालक, ऑपरेटर, टेक्नीशियन और प्रशासनिक कार्यों में मिलेंगी नौकरियां

शहर के बाहरी इलाकों तक पहुंचेगी सार्वजनिक परिवहन सेवा

ई-बसों में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं:
एसी युक्त बसें – 9 मीटर और 12.5 मीटर की लंबाई

शहर में होंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और स्मार्ट डिपो

लगेगा बस ट्रैकिंग सिस्टम, जिससे सफर होगा और आसान

कैशलेस टिकटिंग, मोबाइल ऐप, स्मार्ट कार्ड और क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग

रात में चार्जिंग, दिन में नियमित शेड्यूल से सेवा होगी सुलभ

राजस्थान में ई-बसों की स्थिति (PM e-Bus Service)
चरण    बसों की संख्या    प्रमुख शहर
पहला चरण    675 बसें    उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा आदि
दूसरा चरण    425 बसें    विस्तारित शहर

फिलहाल उदयपुर में 24 बसें संचालित हो रही हैं, जिनमें आने वाले समय में 50 नई ई-बसों को शामिल किया जाएगा। इससे शहर के नए और दूरस्थ इलाकों तक सुरक्षित, सुविधाजनक और स्मार्ट यात्रा का लाभ आमजन को मिलेगा।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!