सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस पर मनाया जाएगा बाघ और अमरूद महोत्सव

Edited By Anil Jangid, Updated: 02 Jan, 2026 06:36 PM

sawai madhopur to celebrate 263rd foundation day with tiger and guava festivals

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस को बाघ महोत्सव एवं अमरूद महोत्सव के रूप में मनाने के विषय में जिला कलेक्टर काना राम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। इस दौरान जिला कलेक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव...

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस को बाघ महोत्सव एवं अमरूद महोत्सव के रूप में मनाने के विषय में जिला कलेक्टर काना राम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। इस दौरान जिला कलेक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल, उप निदेशक कृषि आत्मा अमर सिंह, उप निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने अमरूद मोहत्सव पोस्टर का विमोचन भी किया।

जिला कलेक्टर काना राम ने बताया कि 17 से 19 जनवरी, 2026 तक तीन दिवसीय आयोजन श्रृंखला के अंतर्गत सवाई माधोपुर की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन, खेल, पर्यावरण चेतना, कृषि नवाचार और जनसहभागिता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्सव के माध्यम से जिलेवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटको को सवाई माधोपुर जिले की कला, संस्कृति एवं गौरव से रूबरू कराया जाएगा।

तीन दिवसीय बाघ महोत्सव का कार्यक्रम स्वरूप
जिला कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि उत्सव के प्रथम दिन, 17 जनवरी को कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 9 बजे रणथंभौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश भगवान की महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे दशहरा मैदान में फोटोग्राफी प्रदर्शनी एवं लाइव आर्ट कैंप, दोपहर 12 बजे में गणेशधाम/अटल सेवा केंद्र खिलचीपुर में परम्परागत खेल कठपुतली-शो तथा सांय 5 बजे रामेश्वर घाट, खण्डार में दीपदान का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार, उत्सव के दूसरे दिन, 18 जनवरी को प्रातः 8 बजे लवकुश वाटिका चौथ का बरवाड़ा में नेचर वॉक, प्रातः 10 बजे पुलिस लाइन में फुटबॉल मैच, प्रातः 11 दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव का आयोजन होगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे दशहरा मैदान में कन्हैया एवं पद दंगल तथा सांय 7 बजे दशहरा मैदान में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

उत्सव के तीसरे दिन, 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे नगर परिषद परिसर में सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रातः 10 बजे शहर सवाई माधोपुर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन दोपहर 2 में दशहरा मैदान, समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में सवाई माधोपुर को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं सांय 6 बजे दशहरा मैदान में मेगा म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा।

अमरूद महोत्सव 2026
सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस पर पंच गौरव अन्तर्गत 18 और 19 जनवरी को अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला 2026 के तहत दशहरा मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरूद महोत्सव कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मार्गदर्शन में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं खेती को लाभकारी स्वरूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस दो दिवसीय आयोजन में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक किसानों की सहभागिता संभावित है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 15 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में 20 हजार से अधिक किसानों द्वारा अमरूद की व्यवसायिक खेती कर 4 लाख मैट्रिक टन वार्षिक उत्पादन किया जा रहा है। जिसका अनुमानित वार्षिक मूल्य लगभग 6 अरब रुपये है।

उन्होंने बताया कि अमरूद महोत्सव में 150 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएगी। इनमें अमरूद की विभिन्न किस्मों, अमरूद तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पादों, पौधों और उत्पादों की प्रदर्शनी, श्रेष्ठ उत्पादकों का सम्मान, कृषि यंत्रीकरण का जीवंत प्रदर्शन, कृषि कार्यों का लाइव डेमो, स्मार्ट फार्मिंग मॉडल, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, हाईटेक बागवानी, पशुधन एवं सहायक गतिविधियां, कृषि स्टार्टअप के डेमो, एफपीओ सहभागिता तथा कृषक वैज्ञानिक संवाद आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर काना राम ने बताया कि आईसीएआर, कृषि विज्ञान केंद्र, एपीडा, सीआईपीएचईटी लुधियाना, सीआईएसएच लखनऊ, हिसार कृषि विश्वविद्यालय सहित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों के वैज्ञानिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिलेवासियों, किसानों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर सवाई माधोपुर की सांस्कृतिक, पर्यटन एवं कृषि पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!