Edited By Afjal Khan, Updated: 21 Nov, 2023 05:43 PM
भरतपुर। जिले के बयाना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां वाल्मीकि समाज के दो गुटों में जमकर मारपीट होने की बात सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से खुलकर तलवार और फरसों से एक दूसरे पर वार किए गए। बता दें...
भरतपुर। जिले के बयाना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल यहां वाल्मीकि समाज के दो गुटों में जमकर मारपीट होने की बात सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से खुलकर तलवार और फरसों से एक दूसरे पर वार किए गए। बता दें कि मामला अम्बा सिनेमा के पास की वाल्मीकि बस्ती का बताया जा रहा है।
मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. ऋतु बनावत का बस्ती में स्वागत-सत्कार किए जाने से गुस्साए लोगों ने उन पर हमला कर दिया। वहीँ हमले में दोनों पक्षों के कुल 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी ओमप्रकाश केंलानिया, डीएसपी अनीता मीना, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार और सदर थाना प्रभारी जय प्रकाश परमार जाब्ते के साथ अस्पताल पहुंचे। इसके बाद एडीशनल एसपी घटनास्थल पर भी पहुंचे और मौका मुआयना किया। साथ ही घटना के बारे में जानकारी ली। बता दें कि फिलहाल किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया हैं।