राजस्थान में एक बार फिर पेपर लीक, पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार

Edited By Ishika Jain, Updated: 06 Jan, 2025 03:09 PM

once again paper leaked in rajasthan police arrested 14 people

जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक मामले में अहम खुलासा किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि इस मामले में 25 लोगों को नामजद किया गया है,...

जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कारपोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा लीक मामले में अहम खुलासा किया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि इस मामले में 25 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से 8 आरोपियों को वेस्ट जिला पुलिस ने और 6 को एसओजी ने गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन परीक्षा के सिस्टम को ऐसे किया हैक

गिरोह की कार्यप्रणाली और तकनीकी इस्तेमाल जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरोह ने परीक्षा केंद्रों के कर्मचारियों के साथ मिलकर ऑनलाइन परीक्षा के सिस्टम को हैक किया। गिरोह अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करता था, जिससे बड़ी संख्या में उम्मीदवार प्रभावित हुए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और साथ ही अन्य स्थानों पर भी पुलिस की छापेमारी जारी है।

गिरोह के ठिकानों पर छापेमारी 

पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की गई है।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    177/3

    18.3

    Gujarat Titans are 177 for 3 with 1.3 overs left

    RR 9.67
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!