राजस्थान की राजधानी जयपुर में HMPV के दो मामले, अलर्ट जारी, डॉक्टर बोले- कोई दवा भी नहीं

Edited By Ishika Jain, Updated: 23 Jan, 2025 06:53 PM

two cases of hmpv in rajasthan s capital jaipur

देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को HMPV के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीजों को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है।

जयपुर। देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को HMPV के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीजों को मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। 

मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी का कहना है कि HMPV के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हालांकि, दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। राजस्थान में एडल्ट में HMPV के केस पहली बार सामने आए हैं।  इससे पहले दो बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखने को मिले थे। 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था।  चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलते जुलते हैं और इलाज के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है। 

कोविड जैसे लक्षण 

चिकित्सकों का कहना है कि चीन समेत कई देशों में HMPV के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में भी कुछ केस सामने आए हैं। यह वायरस बच्चों के साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को इफेक्ट कर रहा है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं और यह आरएनए वायरस कैटेगरी में है। 

HMPV वायरस के प्रमुख लक्षण

इसके लक्षण भी सर्दी खांसी जुकाम जैसे दिखाई देते हैं। 
बुखार और गले में खराश.
सांस लेने में दिक्कत.
कुछ मामलों में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा.
शरीर पर रैशेज.

किस तरह करें बचाव 

चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के समय जिस एडवाइजरी की पालना की गई थी, इसमे भी उसे फॉलो करने की जरूरत है। जैसे मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करना। अगर आप बीमार हैं तो दूसरों से ना मिलें, घर पर ही रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें। भीडभाड़ वाली जगह से दूर रहें।  जुकाम में टिशू पेपर का उपयोग करें और सर्दी जुकाम के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें। चिकित्सकों का कहना है की फिलहाल इस बीमारी की कोई दवा नहीं है और सर्दी जुकाम में उपयोग में आने वाली दवाओं से ही मरीजों का इलाज संभव है। 

बेड की रिजर्व 

सवाई मानसिंह अस्पताल में HMPV के मामले मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल में इस वायरस से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार HMPV वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए 16 सामान्य बेड और आईसीयू के 10 बेड रिजर्व किए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!