Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Aug, 2024 06:20 PM
राजधानी के विद्याधर नगर स्थित राज्य का पहला नया टूरिस्ट स्पॉट रेगिस्तानी पार्क जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हो गया है । दरअसल जयपुर में तीन से हो रही बारिश के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बना राज्य का पहला डेजर्ट सफारी पार्क...
विद्याधर नगर में है राज्य का पहला नया टूरिस्ट स्पॉट 'रेगिस्तानी पार्क'
करोड़ों की लागत से बना डेजर्ट सफारी पार्क हुआ जलगमग्न
पिछले तीन दिन से भरा है 4-4 फीट पानी, जेडीए अधिकारी बेखबर
जयपुर, 3 अगस्त 2024 । राजधानी के विद्याधर नगर स्थित राज्य का पहला नया टूरिस्ट स्पॉट रेगिस्तानी पार्क जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हो गया है । दरअसल जयपुर में तीन से हो रही बारिश के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बना राज्य का पहला डेजर्ट सफारी पार्क जलमग्न हो गया है । ऐसे में पिछले तीन दिन से इस पार्क और आम रास्ते में 4-4 फीट पानी भरा हुआ है, लेकिन जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक आंखे मूंद रखी है । इन अधिकारियों को अभी इसको लेकर कोई खैर खबर ही नहीं है ।
बता दें कि करोड़ों की लागत से बना हुआ ये डेजर्ट पार्क खुल तो गया, लेकिन इसकी सार संभार करने वाला अभी तक कोई नजर नहीं आ रहा है । ना तो सरकार के किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान इधर जा रहा है और ना ही किसी अधिकारी का । ऐसे में स्थानीय विधायक का भी इस और ध्यान नहीं गया । इसका खामियाजा आसपास की कॉलोनियों में रह रहे वाशिंदों को उठाना पड़ रहा है । दरअसल, इन कॉलोनियों के वासिंदों को विद्याधर नगर जाने के लिए भी करीब 4 से 5 किलोमीटर तक चक्कर लगाना पड़ रहा है । ऐसे में अब आम जनता जाए तो कहां जाए ? ये बड़ा सवाल है ।
गौरतलब है कि द्रव्यवती नदी के निर्माण के वक्त द्रव्यवती नदी के उद्गम स्थल हथनी कुंड, किशनबाग व जैसल्या की ओर से आने वाले द्रव्यवती नदी के पानी को रोकने के लिए अमानीशाह पुलिया के नीचे बनाया गया था अवरोधक, ताकि सुंदर नगर की तरफ द्रव्यवती नदी के निर्माण कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। नदी का निर्माण कार्य पूर्ण हुए 5 वर्ष हो गए, लेकिन अमानीशाह पुलिया के नीचे से नदी के जल प्रवाह के अवरोधक को आज तक नहीं हटाया गया। वहीं जेडीए तुरंत प्रभाव से अमानीशाह पुलिया के नीचे से द्रव्यवती नदी के जल प्रवाह का अवरोधक हटाए, ताकि द्रव्यवती नदी के उद्गम स्थल हथनी कुंड, किशनबाग व जैसल्या से आने वाला द्रव्यवती नदी का शुद्ध पानी सुंदर नगर की तरफ बनी नई द्रव्यवती नदी में प्रवाहित होता रहे । ऐसे में डेजर्ट पार्क में आने वाले हजारों टूरिस्टों व आस पास के वासिंदों के आवागमन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।