Edited By Raunak Pareek, Updated: 20 Nov, 2024 11:53 AM
समरावता गांव हिंसा के बाद सरकार और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों के बयान पलटने पर नाराजगी जताई और पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए। कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेताओं ने न्यायिक जांच की मांग की है। कांग्रेस ने सड़कों पर...
हाल ही में जब से उपचुनाव का दिन खत्म हुआ। उस दिन से नरेश मीणा के अलावा मीडिया में कुछ और दिखाई नहीं दे रहा है। हाल ही में नरेश मीणा मामले पर किरोड़ी लाल कई तरीकों से सक्रिय है। इसके उदाहरण हम समरावता गांव में हुई हिंसा को शांत करने और ग्रामीणों को न्याय दिलाने तक के वीडियो है। लेकिन इस बीच अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है।
ग्रामीणों के बयान पलटने से नाराज किरोड़ी लाल मीणा –
हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा समरावता गांव के लोगों के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने उनके समक्ष अपनी बात रखी लेकिन जैसे ही वह बाहर आए तो ग्रामीणों से मीडिया ने सवाल पूछा जिस पर ग्रामीण ने कलेक्टर और अधिकारियों पर एक्शन लेने की बात कही। जिस पर किरोड़ी लाल मीणा नाराज हो गए।
किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार से पूछा सवाल -
हाल ही में समरावता हिंसा मामले पर पूर्व मंत्री ने सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही खाचरियावास ने कहा अब तो सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी सरकार से सवाल कर रहे है। समरावता गांव में जो मोटरसाइकिल जली, घरों में आग लगी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए, महिलाओं को बच्चों को पीटा गया। इस मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए। इसके अलावा समरावता मामले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा।
कांग्रेस का ऐलान, उतरेगी सड़को पर -
इस मामले पर पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा सरकार इस मामले पर कब तक न्यायिक जांच घोषित कर रही है। आप ही की सरकार के मंत्री न्यायिक जांच की मांग कर रहे है। सरकार बताए कब तक न्यायिक जांच का ऐलान कर रही है। कांग्रेस इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी। हम सड़को पर उतरेंगे और विरोध करेंगे।