Edited By Afjal Khan, Updated: 29 Nov, 2023 07:18 PM

सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में और बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में आबूरोड़ शहर थानाधिकारी बलभद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई।
आबूरोड़। सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में और बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में आबूरोड़ शहर थानाधिकारी बलभद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई।
यह था मामला
थानाधिकारी ने बताया कि 9 जुलाई को चांदमारी हाईवे के पास मणिलाल पुत्र श्यामलाल निवासी चांदमारी हाईवे रोड आबूरोड के घर के बाहर खड़ी मोटर साईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये थे। जिसका प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस ने आरोपी एम्मीलाल पुत्र लखमाजी जाति बुबङिया भील उम्र 22 साल निवासी भीयाटा तहसील कोटडा पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर और वादीलाल उर्फ बादल पुत्र लालूराम जाति गमार भील उम्र 21 साल निवासी बुझा ग्राम पंचायत जेड तहसील कोटडा पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है।