Edited By Sourabh Dubey, Updated: 21 Jul, 2025 09:00 PM

मानसून सत्र के पहले ही दिन संसद में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा: “संसद बहस,...
नई दिल्ली | मानसून सत्र के पहले ही दिन संसद में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा: “संसद बहस, चर्चा और समाधान के लिए होती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए यह केवल बाधा डालने, अशांति फैलाने और कार्यवाही को पटरी से उतारने का माध्यम है। यह एक असफल, लेकिन विशेषाधिकार प्राप्त वंशवाद की मानसिकता है, जिम्मेदार विपक्ष की नहीं।”
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर निशाना
शेखावत ने संसद के बाहर मीडिया से भी कांग्रेस के रवैये पर टिप्पणी करते हुए कहा— “लोकसभा अध्यक्ष ने सभी प्रतिवेदनों पर विचार कर निर्णय लिया है। मुझे लगता है राहुल गांधी को जो पहले ‘परिवार के सदस्य’ होने के नाते विशेषाधिकार मिलता रहा है, वह अब नहीं मिल रहा। और वही उनकी बेचैनी और विरोध का कारण है।” मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षी दलों द्वारा कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई, जिससे कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। राहुल गांधी की सीट को लेकर भी चर्चा गरमाई हुई है।