डूंगरपुर विधानसभा में रक्षा बंधन पर बहनों को सुरक्षा संकल्प पत्र और सहजन पौधे वितरित किए जाएंगे

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 06 Aug, 2025 08:43 PM

rakshabandhan sankalp patra moringa distribution dungarpur 2025

डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा रक्षा बंधन पर बहनों को सुरक्षा संकल्प पत्र और सहजन के पौधे देगी। कार्यक्रम 8 से 10 अगस्त तक हर बूथ पर होगा।

डूंगरपुर। विधानसभा क्षेत्र में रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और कुपोषण से बचाव को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की घोषणा प्रदेश भाजपा द्वारा की गई है, जो 8 से 10 अगस्त के बीच "सम्मान व समर्पण दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस, अस्पताल स्टाफ, विद्यालयों तथा सरकारी व निजी कार्यालयों में राखी बांधकर आभार प्रकट किया जाएगा। साथ ही "एक पौधा भाई-बहन के नाम" अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र पर बहनों को सहजन (मोरेगा) के पौधे वितरित किए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बंशी लाल कटारा बहनों को सुरक्षा संकल्प पत्र सौंपेंगे, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम में भाग ले रही महिलाएं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर आभार व्यक्त करेंगी।

पार्टी के अनुसार, सहजन का पौधा बहनों को कुपोषण से बचाव और प्रकृति संरक्षण के संदेश के रूप में दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की मदद से किया जाएगा, जिसमें सभी बहनों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!